कोलारस-बदरवास-बदरवास में वारई मार्ग पर स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा अपने खाते की निजी भूमि पर दुकानों का निर्माण किया गया था। दुकान मालिक घनश्याम शर्मा द्वारा राजस्व विभाग की कई ऑनलाईन शिकायतें एक अन्य जमीनी विवाद की कर रखी थी। उन शिकायतों के जबाव देेते-देते पटवारी एवं तहसीलदार परेशान हो गये थे। उन शिकायतों को बापिस लेने के लिये कई बार राजस्व अधिकारियों द्वारा दुकान मालिक से कहां गया किन्तु शिकायतों का निराकरण न होने के कारण शिकायतकर्ता घनश्याम शर्मा द्वारा शिकायत बापिस न लिये जाने के कारण राजस्व विभाग बदरवास द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व 150 वर्ग फुट में एक पक्की दुकान होने का नोटिस जारी किया गया जिसके जबाव में शिकायतकर्ता द्वारा उक्त दुकान निजी भूमि में होने की जानकारी लिखित जबाव में दी गई । साथ ही शिकायतकर्ता की भूमि का सीमांकन कराने का निवेदन किया गया जिससे आक्रशित होकर पटवारी द्वारा 150 वर्ग फुट की जगह 1500 वर्ग फुट जमीन में बनी दो मंजिल दुकान एवं निवास का नोटिस बुधवार की शाम 3 बजे दुकान पर चस्पा कर दूसरे दिन 21 घण्टे के अंदर प्रशासनिक अमला 4 जेसीवी लेकर वारई रोड स्थित घनश्याम शर्मा की दुकान एवं मकान पर जा पहुंचे और 4 दो मंजिला दुकान एवं पीछे स्थित निवास को प्रशासन द्वारा द्घेश पूर्ण कार्यवाही करते हुये नोटिस चस्पा होने के 21 घण्टे के अंदर दो मंजिला दुकान एवं मकानों को प्रशासनिक अमले द्वारा खडे होकर धराशाही कर दिया । जिसके चलते शिकायतकर्ता को करीब 25 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति का नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बदरवास में घनश्याम शर्मा की दुकानों पर कार्यवाही करने वाले प्रशासनिक अमले में उन्हीं के सजाती अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान की कार्यवाही को अंजाम देने के जो कारण निकाल कर सामने आये उनमें प्रमुख रूप से राजस्व अधिकारियों की शिकायते करना, शिकायतकर्ता द्वारा सीमांकन करने के लिये पटवारी पर दवाव बनना जिसके चलते पटवारी द्वारा तहसीलदार को गुमराह कर पुन: एक के बाद दूसरा नोटिस जारी किया जाना, पहले नोटस केे जबाव से नाराज होकर प्रशासनिक अमले द्वारा 21 घण्टे के अंदर बिना सुने निजी भूमि पर बनी दुकान एवं मकान को एक तरफा कार्यवाही कर जमीदोज किया जाना यह सब कारण यह सिद्घ करते है। कि गुरूवार को बदरवास में हुई घनश्याम शर्मा के विरूद्घ कार्यवाही प्रदेश सरकार एवं कलेक्टर अतिक्रमण विरोधी अभियान के आदेश का प्रशासनिक अमले द्वारा दुरूपयोग कर घनश्याम शर्मा को करीब 25 लाख रूपये की छति एवं मानहानि प्रशासनिक अमले द्वारा की गई जिसके चलते प्रशासन एवं शासन के खिलाफ न्यायलीन कार्यवाही से ही शिकायतकर्ता को प्रशासनिक तानाशाही से लडने में मदद का अंतिम सहारा है।
Tags
कोलारस