कोलारस में थोक सब्जी विक्रेता यानि की अडतिया का कार्य करने वाले शरीफ खान उर्फ मुल्ला जी का लडक़ा शोएव खान जोकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद मदरसा में अध्ययन करता था। जोकि तीन-चार दिन पहले शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां शोएव खान उम्र करीब 30 वर्ष है जिसे लेने गये परिजनो की जॉच की गई । जिसमें शोएव खान की रिपॉर्ट मंगलवार की शाम पॉजिटिव निकली है। शोएव खान सहारगपुर के देवबंद से लौटकर जॉच करने के बाद शिवपुरी रिस्तेदार के यहा रूका था। उनकी भी जॉच कराई जायेंगी। शोएव खान का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। चंूकि कोरोना पॉजिटिव शोएव के पिता सरीफ खान उर्फ सैदू मुल्ला खान निवासी कोलारस के है। जबकि कोरोना पॉजिटिव शोएव देवबंद जिला सहारनपुर से सीधा शिवपुरी जिला चिकित्सालय पहुंचा उसके बाद उसे शिवपुरी रिस्तेदारों के यहां कॉर्नटाईन में रखा गया। शोएव खान को सारंगपुर से लाने वाले तथा शिवपुरी में जिस स्थान पर वह रूका था। उनकी भी जॉच कराई जा रही है। रिपॉर्ट आने के बाद शोएव खान का जिला चिकित्सालय में उपचारत बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आम लोगो से लेकर प्रशासन में हडकम्प का माहौल देखा गया। कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा आनन-फानन में मुनादी कराकर तत्काल कोलारस का बाजार बंद कराया।
देवबंद मदरसे से लौटा कोलारस का शोएव खान निकला कोरोना पॉजिटिव
कोलारस में थोक सब्जी विक्रेता यानि की अडतिया का कार्य करने वाले शरीफ खान उर्फ मुल्ला जी का लडक़ा शोएव खान जोकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद मदरसा में अध्ययन करता था। जोकि तीन-चार दिन पहले शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां शोएव खान उम्र करीब 30 वर्ष है जिसे लेने गये परिजनो की जॉच की गई । जिसमें शोएव खान की रिपॉर्ट मंगलवार की शाम पॉजिटिव निकली है। शोएव खान सहारगपुर के देवबंद से लौटकर जॉच करने के बाद शिवपुरी रिस्तेदार के यहा रूका था। उनकी भी जॉच कराई जायेंगी। शोएव खान का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। चंूकि कोरोना पॉजिटिव शोएव के पिता सरीफ खान उर्फ सैदू मुल्ला खान निवासी कोलारस के है। जबकि कोरोना पॉजिटिव शोएव देवबंद जिला सहारनपुर से सीधा शिवपुरी जिला चिकित्सालय पहुंचा उसके बाद उसे शिवपुरी रिस्तेदारों के यहां कॉर्नटाईन में रखा गया। शोएव खान को सारंगपुर से लाने वाले तथा शिवपुरी में जिस स्थान पर वह रूका था। उनकी भी जॉच कराई जा रही है। रिपॉर्ट आने के बाद शोएव खान का जिला चिकित्सालय में उपचारत बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आम लोगो से लेकर प्रशासन में हडकम्प का माहौल देखा गया। कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा आनन-फानन में मुनादी कराकर तत्काल कोलारस का बाजार बंद कराया।
0 comments:
Post a Comment