सांसद प्रतिनिधियों में एक साले तो दूसरे विधायक प्रतिनिधि - क्षेत्रीय सांसद केपी यादव द्वारा पिछले सप्ताह सांसद प्रतिनिधियों की सूची जारी की गई जिसमें कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दो लोगो को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया जिनमें पहले सांसद प्रतिनिधि के रूप में बड़े भाई के साले तो दूसरे प्रतिनिधि कोलारस विधायक प्रतिनिधि को ही सांसद प्रतिनिधि बना डाला भाजपा के कार्यकर्ता दबी जबान सबाल पूछ रहे है कि साले सहाब तो आपके ही है वह तो प्रतिनिधि बनते या न बनते आपके साथ ही रहते वही दूसरे प्रतिनिधि कोलारस विधायक के प्रतिनिधि है क्या एक व्यक्ति को ही प्रतिनिधि बनाकर विधायक जी की टीम को कमजोर करने का प्रयास भी माना जा सकता है क्योंकि जो व्यक्ति आपके साथ है उन्हें ही जिम्मेदारी देना क्यों दूसरे कार्यकर्ता एवं अन्य समाज के लोगो की उपेक्षा नहीं है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से लेकर आम लोगो के द्वारा सांसद केपी यादव से यह सवाल पूछा है क्या आप आगे भी लोकसभा की राजनीति करना चहेते है और यदि अपनी विधानसभा तक या संगठन में ही खुश है तो आपके कार्य कावले तारीफ है बरना लोकसभा क्षेत्र की राजनीति करने के लिये कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मजबूत टीम एवं विकास के सबाल मीडिया के माध्यम से आपसे पूछेंगे और आपकों उन सबालों का जबाब भी देना चाहियें।
सांसद जी 2 वर्ष से अधिक समय में कोलारस विधानसभा में प्रतिनिधि बनाने के लिये क्या दो कार्यकर्ता भी नहीं मिले
कोलारस - गुना-शिवपुरी लोक सभा क्षेत्र से सांसद डॉ. केपी यादव के कार्यकाल को 2 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है यह पहला मौका है जब कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने महल के विरोध में लोकसभा के चुनाव में किसी को जिताया है आजादी से लेकर अभी तक जितने भी लोकसभा के चुनाव हुये है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने हमेशा महल के प्रत्याशी को चुनाव जिताया है केपी यादव पहले सांसद है जिन्हें कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने महल के विरोध में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से बड़त दिलाई है आने वाले लोकसभा के चुनावों में ज्यादा समय शेष नहीं बचा है सिंधिया समर्थक भले ही सिंधिया से विकास की उम्मीद लगाये रखे किन्तु कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक एवं सांसद से ही विकास की उम्मीद रखती है कोलारस विधानसभा मुख्यालय जहां एक नहीं अनेक समस्याऐं ऐसी है जिन पर जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षेप से उनका हल हो सकता है किन्तु अभी तक वह समस्याऐं गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक कोलारस नगर में जस की तस बनी हुई है विकास तो दूर की बात है क्षेत्रीय सांसद केपी यादव दो वर्ष से अधिक कार्यकाल में भाजपा के 02 कार्यकर्ता सांसद प्रतिनिधि बनाने तक को भाजपा में से नहीं खोज पायें।
0 comments:
Post a Comment