कोलारस - कोलारस के मानीपुरा प्रस्तावित बस स्टेंड भूमि के समीप हीरो बाइक एजेंसी के पास कृष्ण ट्रेडर्स के संचालक हेमंत गर्ग सोमवार की देर शाम अपने शोरूम को बड़ाकर अपने निवास के लिये रवाना हुये इसी बीच मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो ने शोरूम के पीछे 14 इंच मोटी ईट की दीवार में गड्डा करके मध्य रात्रि शोरूम के अंदर प्रवेश किया जिसमें चोरो ने सीसीटीवी कैंमरे के रिकॉर्डर को निकाला उसके बाद इंवेटर को बंद करने के बाद शोरूम में रखी सामग्री को दीवाल में गड्डे के द्वारा एक - एक कर बाहर निकाला और हीरो एजेंसी के पास खड़ी चोरों के लोडिंग बाहन में एलईडी संख्या करीब 12 कीमत करीब 2 लाख, मिक्सी करीब 24 कीमत करीब 65 हजार के अलावा प्रेस 12, गिजर 1, सिलाई मशीन करीब 12, पंखें करीब 20, रिसीवर करीब 24, मथानी करीब 4 सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक सामग्री जिसकी कीमत करीब डेड लाख रूपये एवं दुकान की विक्री की राशि करीब 25 हजार रूपये मिलाकर शोरूम से 4-5 लाख की चोरी की घटना को अज्ञात 4-6 चोरो ने लोडिंग बाहन के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी की जानकारी शोरूम मालिक हेमंत गर्ग को मंगलवार की सुबह 11 बजे शोरूम खोलने के बाद पता चली उसके बाद कोलारस थाना प्रभारी को चोरी की घटना की सूचना दी गई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ दिन भर घटना स्थल से लेकर सीसीटीवी कैंमरों की मदद से लोडिंग बाहन एवं चोरों की तलाश में जुटे रहे घटना के बाद फरियादी हेमंत गर्ग द्वारा कोलारस पुलिस थाने जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी की धाराओं के तहत मामला पंजीवद्ध कराया अग्रवाल समाज लगातार हो रही चोरियों की घटना से काफी आक्रोस में है और जल्द घटना का खुलासा करने के लिये जिले भर के अग्रवाल समाज के लोग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।
Home
कोलारस
कोलारस के मानीपुरा में इलेक्ट्रोनिक शोरूम से 4 लाख से अधिक की चोरी की घटना को दिया अंजाम
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment