मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

परशुराम के जयकारों के साथ प्रतिमा का हुआ भव्य अभिनंदन, तुलसी आश्रम पर शीघ्र ही होगा परशुराम मंदिर का निर्माण

शिवपुरी - भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर निर्माण के लिए उनकी प्रतिमा को जयपुर से शिवपुरी लाया गया। प्रतिमा के शहर में  प्रथम आगमन पर शोभायात्रा के दौरान जगह जगह आतिशी स्वागत के साथ साथ अन्य समाज लोगों विप्र बंधुओं एवं मुस्लिम समाज के भाईयों ने प्रतिमा का भव्य अभिनंदन कर इस्तकबाल किया। भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा में अखाड़ा परिषद के संत रामकिशोर शास्त्री, तुलसी आश्रम के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज, बाणगंगा के संत महा मण्डलेश्वर महाराज व संत समाज के अन्य संत शोभा यात्रा के दौरान शोभा रथ में बिराजमान रहे। यात्रा राजेश्वरी मंदिर से ढोल नगाड़ों व डीजे की धुनों के बीच अस्पताल चैराहा कोर्ट रोड़ माधव चैक चैराहा होते हुए गुरूद्वारा चैक गांधी चैक कस्टमगेट हंस बिल्डिंग होते हुए कमलागंज से तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर कत्थामिल पहुॅची जहां समाज बंधुओं को संदेश व प्रसादी वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने आगे की जानकारी में बताया कि भगवान श्री परशुराम जी की 5 क्विंटल बजनी प्रतिमा डाॅ. बीके शर्मा के एक लाख इक्यावन हजार रूपये के आर्थिक योगदान से लाई गई है। शीघ्र ही बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा जहां इस प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ हवन के माध्यम से की जाएगी। भगवान श्री परशुराम की शोभा यात्रा के दौरान घोड़ों पर बैठे युवाओं एवं लहराते हुए भगवा झंड़ों के साथ उनका उत्साह अभिभूत कर देने वाला था। शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा भी बहुत बड़ी संख्या में हिस्सेदारी दी। भगवान परशुराम एवं जय श्री राम के नारों के साथ राजेश्वरी मंदिर पर डाॅ. सुखदेव गौतम, अस्पताल चैराहे पर प्रदीप मेडीकल, पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, माधव चैक चैराहे पर जानकी सेना संगठन, मुस्लिम समाज बंधुओं, सहरिया क्रांती, प्रेम स्वीट्स, मध्य देशीय अग्रवाल समाज, राज रियल स्टेट, अटल समाधिया परिवार, राजरियल स्टेट, राजेन्द्र दुवे खजूरी मित्र मण्डल, सर्व ब्राह्मण समाज के रामजी व्यास, राजेन्द्र पिपलौदा, रामलखन मुढौतिया, संदीप वशिष्ठ, गहोई समाज, शिवहरे परिवार, सुषमा पाण्डे परिवार, भानु दुवे, देव स्टोन पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, अवधेश शिवहरे आदि द्वारा प्रतिमा का आत्मीय स्वागत वंदन किया गया। सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की ओर से एडवोकेट बिजय तिवारी, महासचिव राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, डाॅ. जीपी विरथरे, महेन्द्र गौड़, महावीर मुदगल, राजू पिपरघार, विपिन पचैरी, अरविन्द सरैया, यशवंत भार्गव, पवन अवस्थी आदि ने सभी का आभार प्रकट किया है।     


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment