हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली सभी सब रेंजों की हम बात करें तो वन विभाग के दोनो रैंजर पुराना अतिक्रमण बताकर लाखों बीघा रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर जंगल साफ कराकर बटिया से खेती कराकर करोंड़ों रूपया प्रत्येक वर्ष फसल के समय बीट गार्डाें से बसूली कराते है इसका उदाहरण कोलारस के भडौता सब रैंज में सिंध किनारे कुसमीरा पटवई का क्षेत्र है जहां से वन विभाग को लाखों रूपये की अवैध कमाई प्रत्येक वर्ष होती है इसी क्रम जब कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को सोनपुरा-बसाई के जंगलों में बाहर के लोगो द्वारा वनों को काटकर खेती कराने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके बाद विधायक रघुवंशी द्वारा जब वन भूमि पर कब्जे की लोगो की शिकायत सार्वजनिक करने के साथ वन कर्मियों के शामिल होने की बात कहीं तब जाकर शनिवार को बदरवास वन विभाग जागा और विधायक की हिदायत के बाद दूसरे जिलों के तथा स्थानिय लोगो को मिलाकर चार लोगो पर नामजद तथा दो अन्य पर वन विभाग बदरवास द्वारा बदरवास पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई विधायक के हस्ताक्षेप से बदरवास क्षेत्र के चंद लोगो पर वन विभाग ने कार्यवाही तो करा दी है किन्तु कोलारस से लेकर बदरवास दोनो सब रैंजों की वन भूमि पर निगाह डाली जाये तो दोनो रैंजों में लाखों बीघा वन भूमि पर कब्जा पूर्व एवं वर्तमान में जारी है जहां से अतिक्रमण कारी भू-माफिया प्रत्येक फसल पर बीट गार्डो को बसूली के तौर पर फसल देते है इसके एक नहीं अनेक उदाहरण सोनपुरा एवं भडौता, सुनाज वीरा, खरैह, रन्नौद, गणेशखेडा सब रैंजों में मिल जाऐंगे यदि विधायक जी की चेतावनी के बाद वन विभाग के जिला अधिकारी चाहे तो हम वन भूमि पर कब्जा धारियों से होने वाली बसूले के एक नहीं एक हजार उदाहरण प्रमाण सहित उपलब्ध करानें को तैयार है।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कुछ दिन पूर्व भी अवैध तरीके से जंगल को काटकर अतिक्रमण करने के मामले को प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी थी और इसी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी गया था कि जंगल काट अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारी शक्ति से कार्यवाही करें साथ ही विधायक रघुवंशी द्वारा सोनपुरा, बसाई सहित अन्य गांवों के आस पास का जंगल काटकर अतिक्रमण की जानकारी भी प्रेस रिलीज के माध्यम से पूर्व में भी कहा था जिस पर मीडिया में भी जंगल को काट अतिक्रमण करने की आत को उछाला था परन्तु वन विभाग के अला अधिकारियों के कान पर चंटी तक नही रंगी वाली कहावत सत्य हुई, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया परन्तु इस ओर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बड़ी कार्यवाही नजर नहीं आई कोलारस विधायक रघुवंशी ने पुनः वन विभाग के अधिकारियों को शक्ति पूर्वक निर्देश जंगल काटने वाले अपराधियों पर कराई जाऐ शीघ्र एफआईआर दर्ज तत्पश्चात शनिवार को वन विभाग द्वारा जंगल काटकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुये एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इनका कहना - सोनपुरा जंगल कटाई प्रकरण में हुई एफ.आई.आर. अनियमितताओं और अपराधों के लिए कोलारस विधानसभा में नहीं है कोई स्थान अपराधियों पर इसी तरह होती रहेगी कार्यवाही - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी
0 comments:
Post a Comment