मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

शिवपुरी के डबिया से चार दर्जनों आदिवासी मजदूरों को ट्रक में भरकर ले गया लेबर माफिया

-गरीब मजदूरों ने सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन से लगाई मदद की गुहार

-सहरिया क्रांति संयोजक ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दी पूरे मामले की जानकारी

-महाराष्ट्र के दौलताबाद थाने पहुंचे आदिवासी मजदूर, पुलिस ने नहीं की मदद

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में इन दिनों लेबर माफिया सक्रिय है और जिसके टारगेट पर बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीब आदिवासी परिवार हैं और इन परिवारों को यह यह लेबर माफिया सॉफ्ट टारगेट मान रहा है जिन्हें अच्छी और ऊंचे दामों की मजदूरी का लालच देकर उनका अपहरण कर लिया जाता है और उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में बंधुआ मजदूर बना लिया जाता है और उनसे जबरन कारखानों, खदानों में मजदूरी करवाई जाती है। आज ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम डबिया से लगभग चार दर्जन के लगभग मजदूरों को पहले इंदौर में गन्ने के खेतों में कार्य के लिए फैक्ट्रियों में मजदूरी का झांसा देकर ट्रक में बिठा लिया और फिर उन्हें तिरपाल से ट्रक में ढंककर लेबर माफिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर ले जा पहुंचा जहां से लेबर माफिया के चंगुल से निकले आदिवासी परिवारों ने शिवपुरी में सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन से मदद की गुहार लगाई और वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई। श्री बेचैन ने इस पूरे मामले में महाराष्ट्र पुलिस से बात की और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी अपील की कि शिवपुरी से जबरन ले जाए गए मजदूरों को मुक्त कराया जाए। 

-इन मजदूरों को ले गया लेबर माफिया

लेबर माफिया शिवपुरी के ग्राम डबिया से जिन आदिवासी मजदूरों को ले गया उनमें रामकुमार पुत्र अमोल आदिवासी , मदन पुत्र अमोल आदिवासी, वर्षा पुत्री रामकुमार, हरिकिशन पुत्र पतुआ आदिवासी, कृष्णा पत्नि हरिकिशन आदिवासी, रेशमा पुत्री जनवेद, रोहनी पुत्री हरिकिशन आदिवासी, रामकिशन पुत्र हरपाल आदिवासी, शांति पत्नि रामकिशन आदिवासी, अमित पुत्र रामकिशन, राधा पुत्री रामकिशन, रजनी पुत्री रामकिशन, लक्खी पुत्री हरज्ञान, रजनी पत्नि हरज्ञान, रबिना पुत्री लक्खी, नीतेश पुत्र लक्खी, रोली पुत्री लक्खी, गुलशन पुत्र लक्खी, विवेक पुत्र लक्खी, हरगोविन्द पुत्र मुन्ना, मिती पुत्री हरगोविन्द, दीनू पुत्र हरगोविन्द, दीपू पुत्र हरगोविन्द , आनंद पुत्र हरगोविन्द, सौरभ पुत्र हरगोविन्द, विजयसिंह पुत्री हुकमी, कैलाशी पत्नि विजयसिंह, रेशमा पुत्री विजयसिंह, प्रेमचंद्र पुत्र विजयसिंह, राज पुत्र विजयसिंह, अवनी पुत्री विजयसिंह, कल्ली पुत्री हुकमी, देवकी पुत्री कल्ली, कलो पुत्री कल्ली, चंदा पुत्र कल्ली, सूरज पुत्र कल्ली, रानी, राधा आदि परिवार शामिल हैं जिन्हें मजदूरी का झांसा देकर इंदौर की कहकर महाराष्ट्र ले जाया गया है।

-पहले ट्रक में बिठाया फिर ऊपर से तिरपाल से ढांका

लेबर माफिया ने ग्राम डबिया के गरीब आदिवासी परिवारों को पहले इंदौर में गन्ने के खेतों में काम करने के लिए चलने के लिए पहले ट्रक में बिठाया फिर ट्रक के पिछले हिस्सो को तिरपाल से बंद कर दिया और मजदूरों को झांसे में लेकर इंदौर से महाराष्ट्र बॉर्डर ले जा पहुंचा जहां मजदूर पानी पीने और पेशाब जाने के बहाने से उतर गए और महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के दौलताबाद थाने पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई।

-दौलताबाद थाना पुलिस ने नहीं की कोई मदद

शिवपुरी से लेबर माफिया द्वारा मजदूरी का झांसा देकर महाराष्ट्र ले जाए गए मजदूरों ने जब दौलताबाद थाने पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई जो दौलताबाद पुलिस ने भी गरीब आदिवासियों की कोई मदद नहीं की और उसी लेबर माफिया के साथ जाने की बात कही जिसके साथ शिवपुरी से आए थे।


 -संजय बेचैन ने गृहमंत्री से की मदद की अपील 

सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन से जैसे ही पीडि़त आदिवासी मजदूरों ने मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने तत्काल इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बात की जानकारी दी और गरीब आदिवासियों को शिवपुरी तक सकुशल वापस पहुंचवाने की अपील की।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment