अगामी कार्यवाही के लिये शुक्रवार को व्यापार वर्ग की बैठक
हरीश भार्गव, मोनू प्रधान, राहुल शर्मा लुकवासा, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में अवकाश के बाद गुरूवार की दोपहर अनाज मंडी एवं बैंक का काम काज प्रारम्भ हुआ बैसे ही एक - एक कर दो बड़ी घटनाओं ने व्यापारियों से लेकर आम लोगो को बुरी तरह डरा दिया क्योंकि बीते तीन दिनों में कोलारस नगर में एक - एक कर तीन बड़ी घटनाओं ने कोलारस नगर के लोगो में भय का माहौल पैदा कर दिया कोलारस नगर में जहां मंगलवार को हेमन्त गर्ग के शोरूम से अज्ञात चोरो द्वारा लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया उसके बाद गुरूवार को दोपहर के समय मंडी के बाहर लाखों की लूट की घटना में पुलिस से लेकर आम लोग लगे रहे इसी बीच तीसरी घटना गुरूवार को ही दोपहर के समय कोलारस के एसबीआई एवी रोड़ शाखा में एक लाख की चोरी की घटना घटित हो गई कोलारस के इतिहास में यह पहला मौका है जब तीन दिनों में तीन बड़ी घटनाओं के साथ बीते तीन माह के दौरान एक दर्जन से भी अधिक लूट, चोरी की घटनाओं से कोलारस के व्यापारियों का विश्वास सुरक्षा को लेकर उठ चुका है जिसके चलते शुक्रवार से कोलारस अनाज मंडी अनिश्चित काल के लिये बंद होने के साथ-साथ शुक्रवार की सुबह व्यापारियों द्वारा आगामी कार्यवाही हेतु बैठक आयोजित की है।
कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर तीन दिनों के अंदर तीन बड़ी घटनाओं ने कोलारस नगर एवं व्यापारियों को बुरी तरह से डरा दिया है क्योंकि कोलारस में मंगलवार को जहां लाखों की चोरी की घटना हेमन्त गर्ग के शोरूम से हुई थी उस घटना का खुलासा होने से पूर्व गुरूवार की दोपहर करीब 11ः15 बजे कोलारस अनाज मंडी में कार्य करने वाले हरिओम लेवा वालों के मुनीम सफी खान जोकि मंडी में अनाज खरीदने के लिये लाखों रूपये बैग में भर कर मंडी के अंदर जा रहे थे उसी दौरान उनकी बाइक में टक्कर मारकर अज्ञात लुटेरे लाखों रूपये से भरा बैग अपाचे बाइक से लेकर पूरणखेड़ी की ओर भाग खडे हुये बाइक में टक्कर लगने से मुनीम सफी खान के हाथ में गम्भीर चोट आई घटना के बाद मुनीम सफी खान बुरी तरह डर गये वह लुटेरो की संख्या एवं बाइक के नम्बर तक को देखते जब तक लुटेरे भाग खडे हुये घटना के बाद फरियादी की ओर से कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की संख्या एवं तलाश प्रारम्भ कर दी है घटना के विरोध स्वरूप व्यापारियों ने शुक्रवार से कोलारस अनाज मंडी अनिश्चित काल के लिये बंद करने के साथ साथ शुक्रवार को आगामी रणनीति हेतु बैठक रखी है।
गुरूवार को ही जहां पुलिस लुटेरो की तलाश में जुटी हुई थी इसी बीच दो महिलाओं ने कोलारस एसबीआई एवी रोड़ शाखा के अंदर बैंक में भुगतान निकालने आये इन्द्रपाल सिंह के बैग से करीब 1 लाख रूपये उडा दिये बैंक गार्ड की सजगता से दोनो महिला चोरनियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया उक्त महिलाओं के संबंध में पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी है उससे अभी तक यह पता चला है कि उक्त महिला इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देती है कुछ दिन पूर्व शिवपुरी में भी बैंक में इसी तरह की घटना को उक्त महिला चोरनी अंजाम दे चुकी है हो सकता है कि बीते तीन दिनों से चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग की उक्त महिला सदस्य हो क्योंकि मंडी गेट की घटना के बाद पुलिस लुटेरो की तलाश में जुटी हुई थी उसी बीच बैंक में चोरी की घटना घटित होने से उक्त महिलाओं के तार लुटेरो से भी जुडे हो सकते है।
इनका कहना है - कोलारस नगर शांत प्रिय क्षेत्र हमेशा से रहा है बीते तीन दिनों में तीन बड़ी घटनाओं के साथ-साथ बीते तीन माह में करीब 1 दर्जन लूट एवं चोरी की घटनाऐं कोलारस नगर में घटित हुई है जिससे व्यापारियों का सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है जिसके चलते शुक्रवार से अनिश्चित काल के लिये कोलारस मंडी बंद करने के साथ - साथ शुक्रवार को आगामी कार्यवाही हेतु अह्रम बैठक रखी है जिसमें कोलारस नगर के सभी व्यापारी एवं गणमान्य नागरिको से बैठक में शामिल होने की अपील की है - अनिल विजरौनी वाले संचालक वेयर हाउस कोलारस
इनका कहना है - बीते तीन दिनों से कोलारस में लगातार घटनाओं ने पुलिस के लिये चुनौती अवश्य पेश की है बैंक वाली घटना में महिला आरोपी गिरफ्तार हो चुकी है वही चोरी एवं लूट की घटना को कैमरे एवं अन्य क्लू के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है जल्द ही उक्त घटनाओं का खुलासा करने में हम सभी के सहयोग से कामयाव हो पायेंगे - अमरनाथ वर्मा एसडीओपी कोलारस
इनका कहना है - कोलारस मंडी में व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ हुई लूट को अंजाम देेने वाले आरोपियों को शीघ्र पुलिस प्रशासन पकड़े और भविष्य में अपराध ना हो, शुक्रवार से व्यापारियों ने कोलारस मंडी अनिश्चित काल के लिये बंद का आव्हान किया है यह उनका अधिकार है सभी कृषक भाई जब मंडी खुले तब ही कोलारस मंडी में आवें मुझे उम्मीद है हमारा कोलारस पुलिस प्रशासन ने पूर्व में हुए अनेक अपराध करने वाले अपराधियों को शीघ्र पकड़ा है इस अपराध में सम्मिलित अपराधियों को पकड़ने में शीघ्र सफल होंगे - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी
0 comments:
Post a Comment