कोलारस - अखिल भारतीय कोली समाज शाखा नई दिल्ली मध्य प्रदेश कोरी समाज की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक एवं नवगठित जिला इकाई शिवपुरी की महिला एवं पुरुष शपथ ग्रहण समारोह एवं जिला सम्मेलन नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार बावलिया पूर्व मंत्री एवं विधायक गुजरात के मुख्य अतिथि में एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शाक्यवार की अध्यक्षता विशेष अतिथि कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष जालोन एवं पूनम वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी इंदौर श्रीपी शाक्यवार, घनश्याम शेर पूर्व पार्षद इंदौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोहिनी शाक्य, प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा शाक्य प्रोफेसर इंदौर एवं लालसा पन्नालाल शाक्य पूर्व विधायक गुना डॉक्टर कमला पता पूर्व विधायक भांडेर नारायण प्रसाद कबीरपंथी पूर्व मंत्री सागर श्यामलाल पंथी कुरवाई एवं डॉ विनोद पंथी पूर्व विधायक वीणा त्रिलोक चंद छवनिया, श्रीमती राममूर्ति शाक्य अध्यक्ष एवं तहसीलदार लच्छीराम की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री गोपाल कबीर पूर्व पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती कबीर की अध्यक्षता में कार्यक्रम होटल मातेश्वरी ग्वालियर बायपास शिवपुरी में संपन्न हुआ स्वागत करता एवं प्रभारी में गज्जूराम कोली डिप्टी रेंजर शिवपुरी, पूजा राम शाक्य सरपंच ग्राम पंचयात चंदौरिया जिला उपाध्यक्ष कोली समाज शिवपुरी एवं राजकुमार शाक्य एड्वॉकेट, भगवती कबीर ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुरी, लालजीराम शाक्य, वृजमोन शाक्य, देवीलाल शाक्य, मुकेश शाक्य, गोपाल शाक्य, वलवीर शाक्य, गिर्राज कोली सहित अनेक कोली समाज जिले भर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में पधारे हुये कोली समाज के सभी लोगो का चंदौरिया सरपंच पूजा राम शाक्य ने आभार व्यक्त किया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment