शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा पत्रों की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में न्यायालय के अवमानना प्रकरण सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय कार्यों में प्रगति लाएं और रचनात्मक कार्य करने का प्रयास करें जिसका लाभ जनता को मिले। शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं।
बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी बिना किसी कारण के और सूचना दिए बिना बैठक से अनुपस्थित रहेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसलिए सभी अधिकारी टीएल बैठक में उपस्थित रहें।
सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
कुछ विभागों द्वारा पिछले माह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य किया गया है जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है। जिन विभागों के अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कृषि, सहकारिता विभाग और मार्कफेड सहित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि पीओएस मशीन में डाटा एंट्री होना चाहिए। अधिकारी इसकी जांच करें। टीकाकरण अभियान में जिन अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है वह अपने क्षेत्र की खाद्य वितरण दुकानों का भी निरीक्षण करें।
0 comments:
Post a Comment