कोलारस - कोलारस कांग्रेस नेता दीपक शिवहरे विगत कई माह से कोलारस में कांग्रेस को पुनः खड़ा करने के लिये जी जान से जुटे हुये है जब भी उन्हें समय मिलता है वह कांगे्रस की मजबूती के लिये जी जान से जुट जाते है रविवार को कांग्रेस नेता दीपक शिवहरे कोलारस नगर के कई वार्डो में पहुंचे और उन्होंनें कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के लिये लोगो से घर-घर जाकर सम्पर्क किया सिंधिया के कांग्रेस से चले जाने के बाद कांग्रेस को विधानसभा स्तर पर पुनः खड़ा करने के लिये राजकुमार यादव दीघोद वाले जुटे हुये है वह कांग्रेस से विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में दिखाई दे रहे है उसी तरह कोलारस नगर में कांग्रेस को खड़ा करने के लिये चंदेनी सरपंच के पति दीपक शिवहरे काफी समय से कांग्रेस को भाजपा के मुकावले कोलारस नगर में खड़ा करने के लिये जी जान से जुटे हुये है इसी क्रम में वह घर - घर जाकर कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी चला रहे है।
Home
कोलारस
कांग्रेस से नगर अध्यक्ष के उम्मीदवार हो सकते है शिवहरे, कोलारस कांग्रेस नेता शिवहरे द्वारा घर-घर पहुंचकर बनाऐ जा रहे है कांग्रेस के सदस्य
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment