मोनू प्रधान कोलारस - हाईजैक किया टैंकर कुछ दूर जाकर पलटा कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के तेंदुआ थाना के पास कोटा हाइवे से चार बदमाशों ने सरसों से भरे टैंकर को हाईजैक कर लिया बदमाशों को देखकर ट्रक का ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया लेकिन बदमाश क्लीनर को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए लेकिन यह टैंकर कुछ ही दूर चलने के बाद ग्राम नेतवास के पास हाईवे पर पलट गया इस दौरान जैसे ही लोगों को टैंकर पलटने की सूचना मिली तत्काल लोग केन और बाल्टी लेकर तेल लूटने पहुंच गए जानकारी के अनुसार खरई बॉर्डर के बाद हुई लूट टैंकर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि वह फतेहनगर से टैंकर भरकर ला रहा था. खरई बॉर्डर पर 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने टैंकर के आगे बाइक लगा कर टैंकर रोक लिया और वह मारपीट करने लगे तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया और क्लीनर लुटेरे अपने साथ ले आये कुछ ही दूर यह टैंकर नेतवास के पास हाईवे पर पलट गया. घटना स्थल पर घायल हालत में ट्रक का क्लीनर मिला है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment