शिवपुरी - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर आईं। इस दौरान उन्होंने मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। उसी दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने और उन्हें समय पर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने में सहायक होगी।
उल्लेखनीय है कि परिवार एजुकेशन सोसायटी की ओर से दो एंबुलेंस प्रदान की गई है। इनमें से एक एंबुलेंस पिछोर और एक खोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहेगी।
0 comments:
Post a Comment