ऑटो व इंडिका कार से करते थे अवैध कारोबार
अवैध शराब के दो प्रकरणों में कार्रवाई
सात लाख से ज्यादा की अवैध शराब व अन्य सामग्री जप्त
मोनू प्रधान कोलारस - आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा का विक्रय और परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश अनुसार जिला आबकारी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में इस समय अवैध मदिरा, परिवहन व संग्रहण पर विशेष अभियान जारी है इसी क्रम में 28 अक्टूबर को वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा शिवपुरी के ग्राम डेहरवारा के पास से एक ऑटो में 10 पेटी प्लेन ओपी से बनी मदिरा जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की निशानदेही पर ग्राम धुवानी से 1.5 लीटर ओपी , 800 पाव खाली,1200 लेवल ओसिस कंपनी के नकली बरामद किए गए। जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। एक अन्य प्रकरण पडोरा पुल के पास से एक इंडिका कार जिसमें 30 पेटी प्लेन मदिरा वाहन एवं मदिरा की कुल कीमत लगभग चार लाख बारह हजार पांच सौ (4,12,500) रुपए का सामान जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 ( 2 ) के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज, राहुल गुप्ता एवं नीरज त्रिवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का योगदान रहा। दोनो प्रकरणों में जप्ती की कुल कीमत लगभग 7,12,500 आंकी गई है ।
0 comments:
Post a Comment