मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

भाजपा कार्यकर्ता यादव के गम्भीर घायल होने पर कोलारस विधायक चुनाव प्रचार छोडकर पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्र, प्राइवेट अस्पतालों के शिकंजे में शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों की सेवा समप्ती की विधायक ने की मांग

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोरिया निवासी भाजपा कार्यकर्ता राजाराम यादव अपनी पत्नि के साथ बाईक से अपने ग्रह ग्राम टोरिया के पास शुक्रवार की शाम पहुंचने ही वाले थे उसी दौरान करीब आधा किलो मीटर पहले अज्ञात बाहन से टकराने से पति/पत्नि गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिनमेें से राजाराम यादव को मंगलवार को होस आ गया किन्तु उनकी पत्नि गुड्डी बाई की हालत गम्भीर बनी हुई है जैसे ही पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुंवशी को पार्टी कार्यकर्ता के घायल होने की जानकारी मिली उन्होंने परिजनों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा जहां से गम्भीर हालत में राजाराम एवं उनकी पत्नि को ग्वालियर के प्राईवेट मां शीतला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां शासकीय चिकित्सक की निगरानी में उपचार चलता रहा जहां कमीशन खोरी के चलते एक दिन का डेड लाख का बिल एवं मरीज को राहत न मिलने की जानकारी के चलते विधायक रघुवंशी चुनाव प्रचार बीच में ही छोडकर तत्काल कार्यकर्ता की मदद के लिये ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता यादव एवं उनकी पत्नि को जयारोग्य शासकीय अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया साथ ही पार्टी कार्यकर्ता के साथ कमीशन खोरी एवं इलाज के नाम पर लूट करने वाले चिकित्सक डॉक्टर अनिल शर्मा पर तत्काल बर्खास्त करने की मांग सरकार से कर डाली।

इनका कहना है - प्रायबेट हॉस्पिटल केवल कोरोना काल में ही नहीं बल्कि आज भी चंबल के दस्सुओं से भी खतरनाक हो गए है। चंबल के लोग जहां बीहड़ों में सम्मान की रक्षा के लिए अक्सर उतरते थे। लेकिन बिना हथियारों बाले इन डकैतों ने मानवता को रौंद दिया है। कल जब मेरे भाई जैसे पार्टी कार्यकर्ता राजाराम यादव पत्नी सहित मोटरसाइकिल से दुर्घटना में सिर में चोट लगने से जख्मी हुए तो मैनें जयारोग हॉस्पिटल ग्वालियर न्यूरो डिपार्टमेंट में रैफर कराया। जयारोग्य के स्टाफ ने यह बोलकर कि वे यहां ठीक नहीं होंगे और उनको रेफर कर मां शीतला प्राइवेट हॉस्पिटल ग्वालियर का पता देकर डॉक्टर अनिल शर्मा से संपर्क कराया। जो जयारोग्य के डॉक्टर हैं और वह पहले से ही मां शीतला हॉस्पिटल में मौजूद थे उन्होंने वहां एडमिट कर लिया वह सरकारी डॉक्टर होते हुए रात 1ः30 बजे मां शीतला हॉस्पिटल में क्या कर रहे थे केवल बिल्डिंग प्राइवेट थी दोनों जगह स्टाफ जयारोग्य का ही था उन्होंने 24 घंटे में डेढ़ लाख का बिल बना दिया मुझे आज पृथ्वीपुर चुनाव प्रचार से ही ग्वालियर आना पड़ा मानवता को लज्जित करने वाले डॉक्टर को क्या सजा दी जाए? आज आप तय करें मैंने स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की और संबंधित डॉक्टर और स्टाफ की सेवा समाप्त करने की मांग की है - वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस 


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment