राहुल शर्मा लुकवासा - विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खंड लुकवासा द्वारा सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात्रि बूड़ाडोंगर और ब्रह्म थाना के बीच एक गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया जिसमें 41 गाय बदहवास हालत में पाई गई और उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी सावधानी के साथ बचाया गया जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली की एक ट्रक में गौ माताओं को भर कर काटने ले जाया जा रहा है तभी लुकवासा खंड के कार्यकर्ता सुबह से चौकसी बरतने लगे और पूरे दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की रात्रि को करीब 10ः30 बजे यह ट्रक बरामद किया गया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया है कि करीब 10 से 15 घंटे की भूखे प्यासे कार्यकर्ताओं ने आखिर ट्रक को पकड़ने के बाद ही दम लिया और ट्रक को पकड़ने के बाद तत्काल ही नजदीकी पुलिस थाने को सूचित किया रात के समय में आरोपियों को भनक लगने के कारण वह जंगल का फायदा लेकर भाग खड़े हुए बताया गया है कि आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है इस मामले में प्रखंड संयोजक लक्ष्यपाल (लल्ला )रघुवंशी, खंड अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी, खंड संयोजक विक्रम राजावत, खंड मंत्री अरविंद जाटव, कुल्हाड़ी मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, संघ कार्यकर्ता लखन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम रघुवंशी, शिवोम रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 41 गौ एवं गोवंश की रक्षा की गई ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment