हरीश भार्गव, मोनू प्रधान, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में मंगलवार से लेकर गुरूवार के बीच लगातार तीन दिनों के दौरान तीन बड़ी घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का महौल बना हुआ है व्यापारी रात्रि गस्त, सीसीटीवी कैमरे से लेकर व्यापार के लिये पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को व्यापारी वर्ग पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और व्यापारियों ने चोरी एवं लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के साथ साथ फरियादी द्वारा पुलिस के अलावा स्वयं भी अपनी ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 11 हजार रूपये की इनाम देने की घोषणा की पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी वर्ग के बीच चोरी एवं लूट की घटनाओं का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया व्यापारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक मंडी बंद रखने की घोषणा की थी जिसके चलते शुक्रवार को कोलारस मंडी में खरीद बंद रही शनिवार एवं रविवार को अवकाश के चलते मंडी बंद रहेगी रविवार को व्यापारी पुनः बैठक करने के बाद सोमवार से मंडी में खरीद प्रारम्भ करने अथवा हडताल को आगे बड़ाने पर निर्णय लेंगे।
कृषि उपज मंडी में गुरूवार को गल्ला व्यापारी के मुनीम सफी खान के साथ हुई लूट के विरोध में कोलारस व्यापार संघ ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपा साथ ही गल्ला व्यपारी के साथ हुई लूट ट्रेस होने पर 21 हजार की इनाम घोषित की गई जिसमें 10 हजार पुलिस विभाग एवं 11 हजार फरियादी व्यपारी की तरफ से इनाम दिया जाएगा कुल मिलाकर 21 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
गल्ला व्यापारी के पुत्र से पूर्व में हुई 17 लाख रुपए की लूट का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक को 51000 रुपए की राशि का चेक सौंपा
कोलारस नगर में पूर्व में हुई गल्ला व्यपारी के पुत्र से लूट का खुलासा होने पर इनाम की राशि का चौक व्यपारी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को सौपा बता दे कि कोलारस नगर के श्रीराम दाल मिल फर्म के संचालक गिर्राज सिंघल के पुत्र गर्वित सिंघल से कुछ समय पूर्व बैंक से पैसे निकालकर लेकर जा रहे युवक की आंखों में मिर्ची झोंककर 17 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े कोलारस थाने के पास गयात्री मंदिर के करीब से हुई थी फर्म संचालक द्वारा बदमाशो को पकड़ने पर 51 हजार रुपए इनाम की राशि की घोषणा की गई थी जिसे लेकर शुक्रवार को फर्म संचालक गिर्राज सिंघल ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को 51 हजार रुपए की राशि का चेक सौंपा लूट ट्रेस होने पर पुलिस अधीक्षक को धन्यबाद कहा कोलारस नगर में 3 दिन में हुई चोरी व लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग व्यापारियों द्वारा की गई है एसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है जल्द ही लूट व चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0 comments:
Post a Comment