कोलारस - कोलारस विधानसभा से पूर्व विधायक स्वर्गीय रामसिह यादव (दादा) की पुण्यतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र कोलारस की एनआरसी में बच्चों को फल-विस्कुट वितरण कर मनाई सर्व प्रथम पूर्व विधायक स्वर्गीय रामसिह यादव के छाया चित्र पर वारी वारी से सभी नेताओं ने पुष्प् अर्पित किए सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड, पूर्व मड़ी अध्यक्ष भरत सिह चैहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन पल्लन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव, मण्डल महामंत्री राम सडैया, सिंधिया फैन्स जिला अध्यक्ष पवन शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन गौड़, पिछडा वर्ग प्रदेश मोर्चा सदस्य बलवीर निबोरिया, वरिष्ठ नेता नवल सिंह सौलंकी, पाल समाज के अध्यक्ष जसमन्त पाल, सुरेश जाटव, प्रशान्त चैहान सहित अनेक लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किऐ।
दादा स्वाभिमानी ईमानदार निष्ठावान व्यक्ति थे - भार्गव
वरिष्ठ भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने कहा स्वर्गीय दादा रामसिह यादव ईमानदार ,निष्ठावान धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे दादा को कोलारस विधानसभा का बच्चा - बच्चा जनता था दादा गरीब हरिजन आदिवासियों से प्रेम करते थे दादा हमेशा कैलाश वासी श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया के नजदीकी रहे महाराज कैलाशवासी भी उन्हे दादा कहकर पुकारते थे दादा महल के पति समर्पित व्यक्तियों में अनुठे व्यक्ति थे
0 comments:
Post a Comment