कोलारस - कोलारस मण्डी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी पूरनचंद हरिओमशरण के मुनीम के साथ दिनांक 21 को हुई लूट के विरोध में कोलारस मंडी के व्यापारियों द्वारा मंडी में नीलामी को अनिश्चितकाल तक के लिये बंद किये जाने के निर्णय पर पुर्नविचार हेतु शनिवार दिनांक 23 को व्यापार महासंघ कोलारस द्वारा मंडी कार्यालय में भारसाधक अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति कोलारस की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार महासंघ द्वारा सर्वसम्माति से निर्णय किया गया है कि सोमवार दिनांक 25 से शुक्रवार दिनांक 29 तक मंडी में नीलामी कार्य प्रारम्भ किया जाये एवं इस अवधि में लूट के प्रकरण का निराकरण न हो पाने पर मंडी में आगे नीलामी चालू रखने के विषय में पुर्नविचार किया जावेगा इस प्रकार सोमवार से मंडी में नीलामी कार्य पुनः प्रारम्भ होगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment