कोलारस में भगवान श्री राम के मंदिरों पर मना शनिवार को राजगद्दी महोत्सव
कोलारस - दशहरे के दिन रावण वध करने के बाद एकादशी को भगवान श्री राम जीके अयोध्या बापसी के बाद अयोध्या के लोगों ने भगवान श्री राम को अयोध्या का राजा बनाया उसी क्रम में अयोध्या में उत्सव मनाया गया उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए एकादशी के दिन शनिवार को कोलारस में राजगद्दी महोत्सव कोलारस के सभी राम मंदिर पर मनाया गया जिसमें भगवान श्रीराम को राजगद्दी के रूप में आकर्षक झांकियां मंदिरों के अंदर सजाई गई साथ ही भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन एवं प्रसाद ग्रहण किया गया इस क्रम में कोलारस के राम जी के बड़े मंदिर चौबे जी के श्री राम मंदिर धर्मशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विराजमान भगवान श्री राम के मंदिर पर राजगद्दी महोत्सव शनिवार देर रात्रि तक भजन कीर्तन के साथ जारी रहा।
0 comments:
Post a Comment