अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
अशोकनगर - आगामी 15 जनवरी को जिला चिकित्सालय अशोकनगर में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा डॉक्टर के पी यादव के जन्म दिवस के उपलक्ष में सुपर स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में आज सांसद डॉक्टर केपी यादव ने जिला चिकित्सालय में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने शिविर से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया एवं निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर में किसी भी रोगी को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े एवं शिविर का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो जिससे प्रत्येक जरूरतमंदों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है जो अभी अशोकनगर में आयोजित किया जा रहा है इसके पश्चात आगामी समय में गुना एवं शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जावेगा।
ज्ञातव्य हो कि एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एम्स भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे जिनमें प्रमुख रूप से नेत्र रोग, हृदय रोग न्यूरो रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, प्रसूति (स्त्री) रोग, खानपान विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सा आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे सांसद श्री यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सभी जरूरतमंद लाभ लें व अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कराएं गौरतलब है कि जिले में पहली बार एम्स जैसे बड़े चिकित्सालय के डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हेतु आ रहे हैं जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को प्राप्त होगा इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ राजीव यादव, सिविल सर्जन, एसडीएम अशोक नगर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जयमंडल सिंह यादव, डॉ राजकुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment