बदरवास - विकासखंड मुख्यालय से महज 20 किमी दूर कैलधार गांव में कपिल मुनि का वर्षों पुराना प्राचीन मंदिर है, जहां हरबर्ष मकर संक्रांति के दिन मेला लगता है। मेले में ग्रामीण क्षेत्र सहित कोलारस, बदरवास तथा गुना जिले से तक दर्शनार्थी पहुंचते हैं। आश्रम पर ग्रामीणों के सहयोग से भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा था। जिसमे केशव आचार्य के मुखारविंद से भक्तों को कथा श्रवण कराई जा रही थी। मकर सक्रांति के दिन कथा के समापन के बाद भक्तों को महा प्रसादी भी बांटी गई, जहां हजारों भक्तों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोग आश्रम के चमत्कारों के बारे में बताते हैं उनका कहना है की मंदिर में बने गौ मुख से दूध की धारा लगातार प्रवाह होती रहती थी, लेकिन समय के साथ साथ वो लुप्त हो गई। मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई में पुरात्व की प्राचीन मूर्तियां तथा अनेकों शिवलिंग भी निकाली थी। स्थानीय लोगों की माने तो अगर पूरात्व विभाग जांच करे प्राचीन कलाकृतियों का निकलना संभव है।
Home
badarwas
प्राचीन मंदिर कपिल मुनि आश्रम पर दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, मान्यता अनुसार मंदिर पर मकर संक्रांति के दिन लगाता है मेला - Badarwas
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment