मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से अपने मजदूर माता-पिता के साथ काम की तलाश में भाेपाल आई एक किशोरी के साथ जेसीबी ड्राइवर ने दरिंदगी की। आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमकाकर छह जनवरी को भोपाल में एक निर्माणाधीन मकान में दुष्कर्म किया। पीड़िता जब अपने परिवार के साथ वापस झाबुआ आई तो पेट में दर्द होने पर परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, तब दुष्कर्म का खुलासा हुआ।
भोपाल के छोला थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में रहती है। उसके परिवार में सभी लोग मजदूरी करते हैं। वह बीते महीने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मजदूरी की तलाश में भोपाल आई थी। छोला थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में परिवार काम पर लगा था। जिस निर्माणाधीन मकान में पीड़िता रहती थी, उसी में उसके माता-पिता व कुछ अन्य रिश्तेदार मजदूरी करते थे।
पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र यादव नाम का युवक भी उसी मकान में रहता है, जो जेसीबी ड्राइवर है। एक ही मकान में काम करने के कारण नरेंद्र यादव का पीड़िता से और उसके परिजनों से परिचय हो गया। वह उनके कमरे में भी आने-जाने लगा था। गत छह जनवरी को किशोरी के परिवार के सभी लोग मजदूरी कर रहे थे, तभी नरेंद्र यादव किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को डरा धमका कर चुप करा दिया। इसलिए पीड़ित लड़की चुप रही।
0 comments:
Post a Comment