कोलारस - कोलारस न्यायालय में 11 फरवरी 2023 लगने वाली लोक अदालत को सफल बनाने के उददेश्य से मंगलवार को बैठक हुई सम्पन्न।
प्रथम नेशनल लोक अदालत 11 जनवरी को
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में वर्ष 2023 की 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली प्रथम नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से तहसील विधिक सेवा गतदिवस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समिति कोलारस के अधिवक्ताओं, पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने चर्चा की उन्होंने एनआई एक्ट 138 पारिवारिक प्रकृति के प्रकरणों, लोक अदालत में आने वाली समस्याओं के साथ-साथ राजीनामा योग्य समस्त मामालों को नेशनल लोक अदालत हेतु तैयार करने की अपेक्षा की।
बैठक में रहे उपस्थित
इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति कोलारस के अध्यक्ष अनुराग सिंह कुशवाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, बार अध्यक्ष घुम्मन सिंह दांगी, सचिव मनीष दरबारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री घनश्याम पाठक, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, संतोष गौड़, इमरान खान, विनोद श्रीवास्तव, बी.एन.प्रधान, आशीष श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, नरेश शर्मा, शंकर लाल रावत, प्रेम नारायण निवोरिया, जसवीर सिंह, आशीष मिश्रा एवं पैरालीगल वालेंटियर्स कृष्णकांत नामदेव आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment