कोलारस - कोलारस फॉरेस्ट ऑफिस के गोदाम में वन विभाग के स्थाई कर्मचारी मुकेश राजावत ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी ।
जानकारी के अनुसार कोलारस वन विभाग के स्थाई कर्मचारी मुकेश राजावत उम्र करीब 48 साल निवासी बालिका हॉस्टल के पास कोलारस मगंलवार - बुधवार की मध्य रात्रि में वन विभाग के ऑफिस से लगे एक कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली है।
बताया गया है कि मुकेश रात्रि अपनी ड्यूटी पर तैनात था उसी रात्रि में मुकेश ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली।
0 comments:
Post a Comment