कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डीजीटल एक्सरा मशीन जल्द प्रारम्भ होने जा रही है डीजीटल एक्सरा मशीन कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आ चुकी है जोकि जल्द प्रारम्भ होने जा रहा है अब क्षेत्र के लोगो को एक्सरे के लिये कहीं भटने की आवश्यकता नहीं है क्योकि शासकीय हाॅस्पीटल में ही अब आसानी से डीजीटल एक्सरा किया जा सकता है जिससे लोगो को कभी मदद मिलेगी।
भाजपा नेता भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया कि लगातार दो वर्षों से डीजीटल एक्सरा मशीन की मांग हमारे द्वारा की जा रही थी क्योंकि वर्तमान में लगी मशीन वीस वर्ष पुरानी थी जिससे एक्सरा स्पष्ट नही आ रहे थे और एक्सरे के लिये ़क्षेत्र के मरीजों को 24 किमी दूर शिवपुरी जिला चिकित्सालय जाना पड़ता था जिससे गरीव लोगो को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता था एक्सरा मशीन लगने से कोलारस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
जिलाधीश का किया आभार व्यक्त -
गत दिनो विश्राम गृह पर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह को पत्र देकर स्वीकृत एक्सरा मशीन शीध्र लगाए जाने एवं दो वर्ष से बंद पड़े सौर उर्जा प्लेट उपकरण को चालू कराऐ जाने के लिए जिला कार्यसमिति के सदस्य ओपी भार्गव ने पत्र के माध्यम से उक्त मांग की थी जोकि सूर्य उपकरण चालू कराऐ जाने एवं एक्सरा मशीन भेजे जाने पर भार्गव ने आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment