कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत में मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण हेतु विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से जनपद पंचायत कोलारस में हुआ सम्पन्न।
शिविर में मुख्य अतिथि रहे अध्यक्ष चौहान -
कोलारस जनपद पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण हेतु विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य सुनीता-नवल जाटव, भाजपा नेता ओपी भार्गव, जनपद सदस्य शिवकुमार सिंह चौहान उपस्थित रहे।
उक्त शिविर में दिव्यांगों ने अपना पंजीयन दर्ज कराकर दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त किये साथ ही शिविर में दिव्यांगों को विशेष परीक्षण भी दिया गया इस शिविर में कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनेक दिव्यांगों ने भाग लिया और शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त किया।
0 comments:
Post a Comment