कोलारस - पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस कमलनाथ के निवास श्यामला हिल्स भोपाल पर मोहनलाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोलारस ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ सौजन्य भेंट की एवं कोलारस विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदबार के रूप में अपनी मांग रखी प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश संयोजक मुन्ना लाल सुमन, राजेश जाटव, संजू दांगी, भानु पारीक, नवल सिंह लोधी, मोतीलाल जाटव गिलगमा, शांतिलाल जाटव चंदोरिया, विजय जैन बदरवास, घूमनसिंह दांगी एडवोकेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष कोलारस, बलवीर दांगी सरपंच चकरा, जयपाल सिंह दांगी चंदेरिया आदि मौजूद थे।
Home
Kolaras
कोलारस विधानसभा से मोहनलाल अग्रवाल ने कमलनाथ से मुलाकात कर पेश की टिकिट की दावेदारी - Kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment