कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के केवीनेट मंत्री एवं शिवपुरी जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह सिसौदिया के शिवपुरी प्रवास के दौरान कोलारस फोरलाईन वेयर हाउस के पास केवीनेट मंत्री सिसौदिया का भाजपा नेताओ ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सरा मशीन स्वीकृत किए जाने पर आभार व्यक्त किया स्वागत करने भाजपा नेता सोहन गौड़, धर्मेन्द्र जैन, नवल जाटव, शांतनु जाट, मोहित भार्गव, मुदित भार्गव, रामहेत भगवत शर्मा, सौरभ भार्गव, केशव सोनी, मंगीलाल शर्मा, मनीष शर्मा, अरविद रावत, जवाहार सिंह रावत, जसमन्त पाल, हरि चैवे सहित अनेक भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment