कोलारस - कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर मुरम से भरा ट्रेक्टर छोड़ने के बदले 30 हजार रूपये रिश्वत मांगने की खबर मीडिया में आते ही मची खलबली रविवार को लुकवासा क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा उक्त खबर को प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के संज्ञान में लाया जिस पर प्रभारी मंत्री ने चुनावी साल में कोलारस की प्रभारी तहसीलदार पर निलम्बन की कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिये जिसका पालन सोमवार तक अवकाश के चलते हो जायेगा कोलारस का प्रभारी तहसीलदार नायब तहसीलदार जाटव को मिलने की संभावना है।
उत्खनन का यह है मामला -
मामला कोलारस के खुरई रोड़ पर रहने वाले विक्रम राजावत ने कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली को छोड़ने के एवज् में 30 हजार रू. की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था विक्रम ने इस मामले में पेट्रोल पम्प सहित बाजार के सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराऐ थे जिसमें तहसीलदार का वाहन और मुरम से भरा ट्रैक्टर ट्राॅली दोेनो दिखाई दे रहे है इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम वीवीएल श्रीवास्त को भी की गई थी साथ ही इसी क्रम में रविवार को प्रभारी मंत्री सिसौदिया से शिकायत की गई जिसके बाद प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने कोलारस तहसीलदार के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही करने के आदेश दिये।
0 comments:
Post a Comment