आज विप्र सेवा संघ द्वारा निर्धन कन्या के विवाह में हर संभव सहयोग किया गया परिवार अत्यंत गरीब हैं पिता कि मौत 2016 में हो गईं थी भाई चाय बेच घर चलाता था ओ भी दुर्घटना क़ा शिकार हो गया माँ बीमार हैं 19 कों विवाह हैं जब परिवार कों कंही सहयोग नही मिला तब परिवार सहयोग के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के पास पहुंचा शुक्ला ने कहा चिंतामत करिये पैसे के अभाव में बेटी क़ा विवाह नही रुकेगा आप तैयारी करें विवाह 19 कों ही होगा सहयोग के तौर पर 21 हजार रुपये नगद उच्च गुणवत्ता फर्नीचर क़ा समान जैसे ,सोफा ,डबल बेड ,अलमारी , ड्रेसिंग ,टी बी , सोने चांदी के ज्वेलरी ,श्रृंगार का सामान,कपड़े व अन्य जरूरी समान उपलब्घ कराया गया ताकि विवाह अच्छे से संपन्न हो सके।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment