तकनीकी अतिथि व्याख्याताओं को मिला महापंचायत का आश्वासन, मिलेगा 12 माह फिक्स मानदेय और 65 वर्ष तक स्थायित्व - MP News



प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कई वर्षों से 400रु प्रति लेक्चर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं द्वारा मुख्यमंत्री के खातेगांव, नौगांव, लहार, पन्ना एवं अन्य जिलों में क्षेत्रीय दौरों और जन दर्शन यात्रा के दौरान लाड़ली बहना अतिथि व्याख्याताओं द्वारा स्वागत कर राखी बांधकर ज्ञापन दिया तो मौके पर ही मुख्यमंत्री ने मंच से महापंचायत में बुलाकर 12 माह फिक्स मानदेय, 65 वर्ष स्थायित्व की घोषणा की थी लेकिन आज दिनांक तक विभागीय अधिकारियों द्वारा महापंचायत के लिए कोई भी सकारात्मक सूचना नहीं देने से अतिथि व्याख्याताओं में चुनावी साल में आचार संहिता से पूर्व असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है।


इसलिए भोपाल में 22 अगस्त 2023 को सभी अतिथि व्याख्याताओं द्वारा एकत्रित होकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से राखी भेंट कर मुख्यमंत्री से पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि  व्याख्याताओं को महापंचायत में बुलाए जाने का आग्रह किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म