13 सीएचओ की सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही के निर्देश - Shivpuri


मिशन इन्द्र धनुष में लापरवाही बरतने से कलेक्टर हुए नाराज, 
मिशन इन्द्रधनुष टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

शिवपुरी - स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इन्द्रधनुष अभियान की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शहरी क्षेत्र शिवपुरी में अभियान के दौरान हुए कार्य की प्रसन्नता की गई वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर 13 सीएचओ की सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के अधिकारी एवं प्रमुख कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इन्द्र धनुष के प्रथम चरण का संचालन किया जा रहा है। जो 7 अगस्त से प्रारंभ होकर 12 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। इस अभियान के मध्य में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया कि मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार प्रसार स्कूलों में किया जाए। उसके लिए स्कूलों में निबंधन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। इसके बच्चों को पुरस्कार भी विभाग की ओर वितरित किए जाएं। बैठक में डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर डॉ.अर्पित द्वारा एएफआई सर्विलेंस में उपलब्धि कम होने की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा सभी चिकित्सकों का उन्मुखीकरण करने और प्रतिदिन अलर्ट सिस्टम बनाए जाने के निर्देश दिए। यूविन पोर्टल में करैरा सीबीएमओ को तत्काल एंट्री कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नरवर विकासखंड के 10 और पोहरी विकासखंड के 03 सीएचओ द्वारा कार्य में लापरवाही उजागर होने पर उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 


किस-किस सीएचओ पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही करने वाले सीएचओ पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें पोहरी के सीएचओ मारौरा खालसा श्रीमती शिल्पी आर्य, सीएचओ बरेजा श्रीमती भारती चौधरी, सीएचओ बारोद सुश्री खुशबू छापरवाल, नरवर विकास खंड के छितरी सीएचओ रामनिवास कुशवाह, हतेडा सीएचओ रामलखन कुशवाह, बहगवां सीएचओ आशीष सेंथिया, समोहा सीएचओ रधवेन्द्र सिंह, सोनहर सीएचओ श्रीमती रजनी मकवाने, सुनारी सीएचओ श्रीमती रजनी मकवाने, सुपानरी सीएचओ राजीव मिश्रा, फतेहपुर सीएचओ अजय सेंगर, दाबर भाट सीएचओ मिथुन कुशवाह, फूलपुर सीएचओ प्रांजल मिश्रा शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म