जिले से तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन अमृतसर के लिये 100 यात्रियों को लेकर 31 अगस्त को प्रस्थान करेगी और 3 सितम्बर को वापस आएगी। इस यात्रा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त एवं संचालक तीर्थ दर्शन तथा आई.आर.सी.टी. को अंतिम सूची 24 अगस्त को उपलब्ध कराई जायेगी। तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन पुरी के लिये 200 यात्रियों को लेकर 2 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी और 7 अक्टूबर को वापस आएगी। इस यात्रा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर एवं संचालक तीर्थ दर्शन तथा आई.आर.सी.टी. को अंतिम सूची 25 सितम्बर को उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत आवेदन करने का इच्छुक आवेदक जिले का निवासी हो, 65 वर्ष से अधिक आयु का हो, आयकर दाता न हो, यात्रा हेतु तीर्थ यात्रा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग से ग्रसित न हो। आवेदक से नियत प्रक्रिया के तहत आवेदन दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में भरकर प्राप्त किया जाना होगा। आवेदन पत्र मात्र हिन्दी में ही भराया जाए। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चस्पा कराना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ निवास के साक्ष्य हेतु राशनकार्ड की प्रतिलिपि, ड्रायविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता परिचय पत्र, आधारकार्ड, समग्र आईडी एवं चिकित्सक का प्रमाण पत्र, कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्रतिलिपि दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है। आवेदक 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का है और वह सहायक ले जाना चाहता है, तो सहायक का आवेदन पत्र भी पृथक से प्राप्त करें।