शिवपुरी में विद्युत अधोसंरचना के विकास कार्यों के लिए 269 करोड़ स्वीकृत - Shivpuri



उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी

शिवपुरी - मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के शिवपुरी जिले में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करते हुए विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 269 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। भारत सरकार द्वारा रिवेम्‍प्‍ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत प्रथम चरण में 254 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गए हैं। वहीं इसके अतिरिक्त  प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना (एसएसटीडी) के माध्यम से विद्युत अधोसंरचना कार्यों के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि स्वीकृत कार्यों  में 132 के.व्ही उपकेन्द्र में अतिरिक्त अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 11 नवीन 33/के.व्ही उपकेन्द्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 27 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना, दस 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर की स्थापना की जाएगी।

इसके अतिरिक्त 225 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 1 हजार 456 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, ग्यारह 11 के.व्ही फीडर का विभक्तिकरण एवं 1 हजार 661 किलोमीटर 33 एवं 11 के.व्ही उच्च दाब फीडरों का निर्माण कार्य  सम्मिलित है। 

गौरतलब है कि शिवपुरी में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करते हुए विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से कराये जा रहे इन कार्यों के पूर्ण होने से एक ओर जहाँ विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी वहीं दूसरी ओर विद्युत हानियां कम होकर प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म