कोलारस - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल एवम् युवा कल्याण विभाग भोपाल की ओर से प्रदेश अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कप वर्ष 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा विधायक कप का आयोजन इंडोर स्टेडियम कोलारस में आयोजित कराया गया, जिसमें जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे उपस्थित रहे।
विधायक कप में जूडो और बैड मिंटन दोनों खेलों में कोलारस बदरवास के युवा खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया। कोलारस पब्लिक स्कूल में अध्यनरत हर्षिता मिहौरिया ने बैडमिंटन में अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, इसके अलावा इन्होंने जूडो में भी रजत पदक कब्जे में किया। जूडो और बैडमिंटन खेलों में विभिन्न खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार काम्या मिहौरिया ने भी जूडो में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रकार के आयोजन से खेल प्रेमी अत्यधिक प्रसन्न नजर आए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाकर प्रतिभागियों का मनोबल उत्साह से भर गया।
Tags
Kolaras