कोलारस में आधार कार्ड के नाम पर अवैध बसूली का खुला कारोबार, कांग्रेस ने दी कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की धमकी - Kolaras


कोलारस - आज हम बात करते है कोलारस नगर सहित क्षेत्र की लोगो की समस्या की तो बता दे कि हाल ही में सबसे बड़ी समस्या लोगो को अपने कागजो में एकसा नाम जन्मतिथि और अपना पता न होने के कारण बैंक, राजस्व, स्कूलों, नगर परिषद, जनपद से लेकर अन्य विभागों में किसी भी कार्य को कराने के लिये अपने कागज एक समान होना अनिवार्य है इस कारण से लोग आधार कार्ड सैंटर पहुंचकर आधार में करेक्शन कराने तो जाते है परन्तु आधार कार्ड सेंटरों की मन मानी के चलते परेशान होकर नगर के चक्कर लगाते दिखाई देते है इस सेंटर से उस सेंटर पूछते दिखाई दे जाते है।

कांग्रेसियों ने दी आधार के नाम पर की जा रही अवैध बसूली को न रोकने पर आंदोलन करने की चैतावनी

कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार में चल रहा आधार कार्ड के नाम पर अवैध बसूली के कारोबार को लेकर कहां कि यदि जिम्मेदार कोलारस नगर में संचालित अवैध बसूली के केन्द्र बने आधार कार्ड सेंटरों के संचालकों पर जल्द कोई बड़ा एक्शन नहीं लेते है तो हम क्षेत्र की जनता को लुटने नहीं देगे चाहे हमें इसके लिये आंदोलन कराना बड़े अगर जिम्मेदार इस ओर ध्यान ने देते हुये इस अवैध बसूली को यूहीं जारी रखते है तो हम कोलारस में जल्द आंदोलन करेंगे। 

आधार की निर्धारित राशि से तीन गुना अधिक ले रहे आधार संचालक 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे कि कोलारस नगर में इस वक्त दो आधार सेंटर चलू है जिसमें एक नगर परिषद से परमीशन लेकर नगर परिषद की दुकान में संचालित है तो वहीं दूसरा जगतपुर स्थित महिला बाल विकास एंव आजीविका मिशन विभाग की बिल्डिंग में संचालित है और यदि किसी को केवल आधार कार्ड में नम्बर लिंक कराना हो तो जगतपुर स्थित पोस्ट ऑफिस में किया जाता है परन्तु मनमाने दामों पर न देने पर कहीं साईड का ईसू तो कहीं साफतोर पर मना कर दिया जाता है।

मनमाने दामों पर संचालित है नगर के आधार सेंटर 

केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई अपना आधार योजना के लिये केन्द्र सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने से लेकर करेक्शन के लिये एक निर्धारित राशि रखी गई है जिसमें कोलारस नगर में संचालित आधार सेंटरों के संचालकों द्वारा लोगो के लूट का जरिया समझ कर अपने मन माने दामों पर आधार कार्ड के लिये 120 से लेकर 500-1000रू तक बसूले जा रहे है साथ ही आधार मशीन से कुछ ही दूरी पर एक अवैध रूप से रूपयों की उगाई करने के लिये फार्म के नाम पर 20 से लेकर 50 रू. तक बसूले जा रहे है जिसमें जगतपुर स्थित महिला बाल विकास विभाग में संचालित आधार सेंटर द्वारा तो हद ही पर कर दी गरीब मजदूरों को परेशान कर अवैध बसूली कर संचालित किया जा रहा है आधार सेंटर।


आखिर जिम्मेदार इस ओर कब देंगे ध्यान 

अवैध बसूली का केन्द्र दिखाई दे रहे आधार सेंटरों पर कब देंगे जिम्मेदार ध्यान पूछ रही कोलारस क्षेत्र की जनता क्या यूहीं पिस्ता रहेगा मजदूर एक ओर भाजपा सरकार अपने आधार कार्ड को लेकर बडे - बडे बादे करता दिखाई दे रहा है तो दूसरी और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को गिरवी रख कर आधार के नाम पर करवा रहे अवैध बसूली हमारी टीम द्वारा लोगो से इस बारे में जानकारी ली गई तो लोगो का कहना है यदि हम आधार संचालकों की शिकायत भी करते है तो जिम्मेदार आवेदन तो ले लेते है परन्तु उस पर कार्यवाही के नाम पर शून्य दिखाई देते है और आधार संचालक भाजपा सरकार हमारे है यह कहकर धमकाते है और कहते है जिसे जहां शिकायत करनी है कर सकते हो सरकार भाजपा की और भाजपा ही द्वारा आधार कार्डो का संचालन किया गया है।

विभाग के अधिकारी की मिली भगत से होती है अवैध बसूली 

बात दे कि आधार कार्ड के नियम अनुसार आधार कार्ड के सेंटर को संचालित करने के लिये किसी शासकीय विभाग के अधिकारी से परमीशन लेनी पड़ती है आधार कार्ड को उस विभाग में संचालित करने के लिये।

परमीशन के नाम पर मोटी रकम लेकर अधिकारी कराते है अवैध बसूली और नहीं देते इस ओर ध्यान।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म