विधायक रघुवंशी चले थे अवैध शराब एवं पानी के आंदोलन की राह पर, जितेन्द्र जैन ने पकड़ी अवैध राशन एवं गोट की राह - Kolaras


भाजपा से 6 से अधिक तो कांग्रेस से 3 प्रमुख उम्मीदवार टिकिट की रेस में

कोलारस - विधानसभा चुनाव में 3-4 माह का समय शेष बचा है इस बीच भाजपा से लेकर कांग्रेस दोनो प्रमुख दलों के उम्मीदवार सर्वे एवं पैनल में अपना नाम शामिल कराने के उद्देश्य से पूरी तागत झोकने में जुटे हुये है जिसके लिये जहां भाजपा के संभावित उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है और आला नेताओं से टिकिट की मांग में जुटे हुये है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार सरकार की विफलता से लेकर राशन की काला बाजारी, कमीशन खोरी एवं गोट के बीच जनता में अपना नाम पहुंचाकर सर्वे एवं पैनल में अपना नाम जुडवाने की तैयारियों में जुटे हुये है।

भाजपा में टिकिट के लिये करीब आधा दर्जन उम्मीदवार सर्वे एवं पैनल में अपना नाम शामिल कराने के उद्देश्य से कई माह से जुटे हुऐं है जिसमें प्रमुख उम्मीदवार वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक, महेन्द्र यादव पूर्व विधायक, देवेन्द्र जैन पूर्व विधायक, विपिन खैमरिया जिला उपाध्यक्ष, हरवीर सिंह रघुवंशी पूर्व मंण्डी अध्यक्ष कोलारस, रामस्वरूप रिझारी जैसे कई अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा से टिकिट की मांग में जुटे हुये है हम बात करते है मूल विषय की तो जहां वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी चुनाव के पूर्व दो मुद्दों के साथ टिकिट लाने से लेकर चुनाव के दौरान जनता के बीच पहुंचे जिसमें प्रमुख मुद्दा अवैध शराब पर रोक लगाना एवं शहरों की तरह हर ग्राम के प्रत्येक घर में नल के द्वारा पानी पहुंचाना इन्हीं दोनो मुद्दों के साथ वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी चुनाव मैदान में उतरे और यादव समाज के विरोधी बोट बैंक ने रघुवंशी के बादों पर मोहर लगाते हुये उन्हें जीत दिलाई विधायक रघुवंशी की तरह दो विन्दुओं के सहारे जैन जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में जुटे हुये है।

विपक्षी दल कांग्रेस की हम बात करे तो कांग्रेस से अभी तक प्रमुख उम्मीदवार के रूप में बैजनाथ सिंह यादव का नाम चल रहा है और वह अपने परिवार के साथ जनता से सम्पर्क जुटाने में तथा सर्वे से लेकर पैनल में अपना नाम शामिल कराने के उद्देश्य में जुटे हुये है इसी बीच धंधेरा से रघुराज सिंह धाकड़ के पुनः कांग्रेस में वापसी के बाद उनका नाम भी कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में सुनाई देने लगा है कांग्रेस के सूत्रों से खबर यहां तक है कि कांग्रेस पोहरी अथवा कोलारस में से एक स्थान पर किरार समाज का उम्मीदवार उतार सकती है उन्हीं सम्भावनाओं के अश्वासन एवं समाजिक लोगो के विश्वास पर रघुराज धाकड़ ने सिंधिया खैमे को छोड़कर पुनः कांग्रेस में वापसी की है देखना है रघुराज धाकड़ उस उम्मीद पर कितना खरा उतर पाते है इन्हीं के बीच कांग्रेस में सदस्यता की तैयारियों में जुटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन को भी भाजपा से यादव के टिकिट मिलने पर कांग्रेस से स्वयं को टिकिट मिलने का अश्वासन मिला हुआ है उसी दम पर जितेन्द्र जैन गोटू भाई काफी समय से जनता के बीच पकड़ बनाने एवं दो विन्दुओं के सहारे सर्वे एवं पैनल में अपना नाम जुडवाने की कोशिश में जुटे हुये है जिसके लिये वह कांग्रेस की सदस्यता के लिये बड़े कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुये है उन्हंी तैयारियों को लेकर वह दो बड़े गोट यानि की भोज का आयोजन कर चुके है तीसरे गोट रूपी भोज का आयोजन 26 अगस्त को गुढ़ाल सरकार पर रखा है गोट के साथ साथ दूसरे प्रमुख आंदोलन भाजपाईयों के राशन माफिया का विरोध करने के लिये वह खुलकर आंदोलन करने में भी विधायक रघुवंशी के आंदोलनों की तरह जुटे हुये दिखाई दे रहे है कांग्रेस से उम्मीदवार कौन होगा यह कहना जल्द बाजी होगी किन्तु यह तय है कि बैजनाथ सिंह यादव, रघुराज सिंह धाकड़ एवं जितेन्द्र जैन के नाम कांग्रेस के पैनल में शामिल हो सकते है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म