प्रदेश के पटवारी कल से तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर, भोपाल में करेंगे रैली - MP News



चुनाव के पहले सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगों को पूरा करने की हर संगठन कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के पटवारी बुधवार से तीन दिन सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। वह भोपाल में 26 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे। 

प्रदेश के पटवारी वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे है। उनका कहना है कि उनको 1998 को निर्धारित वेतनमान ही 2023 में दिया जा रहा है। बीते 25 सालों से उनके वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं क गई। अपनी मांगों को लेकर 19 हजार से अधिक पटवारी 23 सितंबर से 26 सितंबर तक हड़ताल करेंगे। सभी पटवारी 26 सितंबर को भोपाल आएंगे। यहां पर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म