शिवपुरी - शिवपुरी जिले में फोरलेन हाईवे पर मंगलवार को सतनवाडा से पहले दो वाहन दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान वहां से प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुजर रहे थे। भीड़ देख प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी मानवीय संवेदना दिखाते हुए स्वयं अपनी गाड़ियों में घायलों को बैठाकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और तुरंत चिकित्सीय स्टाफ़ से चर्चा कर उनका इलाज प्रारंभ कराया। वे घायलों से बार-बार बात कर हिम्मत रखने का कहकर संबल प्रदान कर रहे थे। दुर्घटना के बारे में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और एसपी से भी बात कर दुर्घटना स्थल के बारे में जांच करने के निर्देश भी दिए घायलों में दो पहिये वाहन से सकलपुर स्कूल जाने वाली दो शिक्षिकाएं और मारुति वेगनआर कार से जा रहे चार लोग थे।
हाईवे पर दो हादसों में छह लोग घायल, मंत्री सिसोदिया ने पीड़ितों को खुद पहुंचाया अस्पताल - Shivpuri
byHareesh Bharagava
-
Tags
Shivpuri