गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 23 सितम्बर को राधारानी जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा, मंगलवार को चल समारोह के साथ मनाई गई बलदाऊ जी का जन्मोत्सव - Kolaras



कोलारस - सितम्बर माह में भगवान के जन्मोत्सव के साथ महिलाओं के वृत का क्रम मंगलवार को बलदाऊ जी के जन्मोत्सव के साथ प्रारम्भ हो गया है जोकि 28 सितम्बर अन्नत चतुर्दसी तक वैष्णव सम्प्रदाय के त्यौहार एवं वृत उपवासों का क्रम जारी रहेगा मंगलवार को शेषनाग जी के अवतार बलदाऊ जी का जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं में वृत रख कर बलदाऊ जी की पूजा अर्चना की इस अवसर पर बदरवास तहसील मुख्यालय पर किरार समाज द्वारा बलदाऊ जी का चल समारोह निकाला गया जिसमें बदरवास नगर के लोगो ने भी भाग लिया इस बीच राजनैतिक दलों के लोगो ने भी चल समारोह के रूप में विराजमान बलदाऊ जी की आरती बंदना की तथा चल समारोह में शामिल लोगो का भी इस अवसर पर स्वागत जगह-जगह किया गया। 

गुरूवार 07 सितम्बर को श्रीधाम वृन्दावन के राधा वल्लभ मंदिर से जुड़े कोलारस के बड़े पारीकान गोपाल जी मंदिर एवं पंचायती मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव गुरूवार की देर रात्रि मनाया जायेगा इस दौरान गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण जी के साथ राधा जी का अभिषेक किया जायेगा इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में भजन गायन का कार्यक्रम चलेगा तथा गुरूवार - शुक्रवार की मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्म आरती होगी उसके उपरांत भगवान को विश्राम कराया जायेगा अगले दिन शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकट उत्सव को भक्तगण मंदिर प्रांगण में धूम - धाम के साथ मनायेगे।

श्रीधाम वृन्दावन के राधा वल्लभ मंदिर के राधामोत्सव की तरह कोलारस में 23 सितम्बर शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जी की ह्रदय स्वरूपा राधारानी का प्रकट उत्सव कोलारस में मनाया जायेगा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण जी के साथ राधा जी के स्वरूपों को पालकी में बिराजमान कर गोपाल जी के बड़े मंदिर से चल समारोह देर शाम प्रारम्भ होता है जोकि पुरानी वस्ती से प्रारम्भ होकर शाम 06 बजे के उपरांत जगतपुर चौराहे से बस स्टेंड होते हुये धर्मशाला मार्ग पुरानी वस्ती से पुनः गोपाल जी के बड़े मंदिर पर देर रात्रि चल समारोह पहुंचता है वर्षो पुरानी परमपरा कोलारस में श्रीधाम वृन्दावन की तरह चली आ रही है जिसमें कोलारस नगर एवं आस-पास के भक्तगणों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिधि एवं नेतागण चल समारोह में उपस्थित रहते है चल समारोह का कोलारस के व्यापारी एवं अन्य लोग जगह जगह भगवान की आरती एवं समारोह में चलने वाले भक्तगणों को प्रसाद वितरण नगर में अनेक स्थानों पर होता चला आ रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म