कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जुआ सट्टा अबैध शराब की कार्यवाही का विशेष अभियान चलाने के लिये आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना कोलारस पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब कुमार मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे आज दिनांक 07.09.2023 को मुखविर सूचना जुआ खेलने पर से आरोपी गण 01 महेन्द्र रावत पुत्र बृजमौहन रावत उम्र 32 साल नि. ग्राम सैमरखेडी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी 02 उम्मेद धाकड पुत्र विजय पाल धाकड उम्र 30 साल नि. सिहोला थाना गसमानी जिला श्योपुर 03 विनोद बाथम पुत्र भल्ली बाथम उम्र 26 साल नि0 ग्राम भदैरा माता मंदिर के पास थाना बैराड जिला शिवपुरी 04 गोविन्द ओझा पुत्र गोपाल ओझा उम्र 32 साल नि0 टोरिया रोड थाना बैराड जिला शिवपुरी 05 धीरज सिह रावत पुत्र काशीराम रावत उम्र 45 साल नि0 सुनारगली बैराड थाना बैराड जिला शिवपुरी 06 राजेश पुत्र थान सिह केवट उम्र 31 साल नि0 भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी 07 देवीसिंह जाटव पुत्र सिरनाम सिंह जाटव उम्र 24 साल नि. ग्राम देहरदागणेंश थाना कोलारस 08 आदित्य शर्मा पुत्र पुरुषौत्तम शर्मा उम्र 28 साल नि. बैराड थाने के सामने बैराड जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी एवं कुल नगदी 82000 रुपये नगदी बरामद करने में कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोलारस में अप.क्र. 304/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र मावई, प्रआर अवतार परिहार प्रआर. दिलीप सिंह प्रआर. नीतू सिह प्र.आर. भूपेन्द्र सिह आर. ओमसिह आर. पुष्पेन्द्र सिह आर. देशराज राठौर आर राहुल सिह परिहार आर. लालू यादव आर. सौरभ पचौरी आर. धर्मेन्द्र गुर्जर आर. नीलम शर्मा आर.चा. बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है ।
Tags
Kolaras