खनियांधाना में धूमधाम से मनाया गया विश्व तेली दिवस - Khaniyadhana



शिवम पाण्‍डेय खनियाधाना - खनियाधाना साहू समाज मंदिर पर साहू युवा संगठन के द्वारा धूमधाम से विश्व तेली दिवस मनाया गया जिसमें साहू युवा संगठन के द्वारा सुबह 8:00 बजे से अखंड कीर्तन एवं 11:00 बजे से गणेश पूजन 1:00 बजे से महा आरती का कार्यक्रम रखा गया विश्व तेली दिवस को साहू युवा संगठन द्वारा समाज के वृद्ध माता-पिताओ का सोल श्रीफल एवं पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती छाया-सत्येंद्र साहू का सोल श्रीफल और पुष्माला द्वारा स्वागत किया गया एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता-जगदीश साहू का सोल श्रीफल एवं पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया इसी क्रम में कैलाश साहू (शिक्षक) एवं सागर साहू (शिक्षक) द्वारा तेली समाज की उत्पत्ति कहां से शुरू हुई यह समस्त साहू समाज को बताया समाज को संबोधित किया साहू युवा संगठन के सदस्यों द्वारा समाज में सराहनीय काम किया गया एवं समस्त साहू युवा संगठन के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की समाज के प्रति हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे और समाज को आगे बढ़ाने के जो संभव प्रयास होंगे कभी भी पीछे नहीं हटेंगे साहू युवा संगठन के सदस्य पीछे नहीं रहेंगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करते रहने की शपथ ली।


भरत साहू (पत्रकार) ने बताया हम साहू समाज के साथ-साथ अन्य समाजो का भी पूर्ण सम्मान करते हैं आज विश्व तेली दिवस के दिन हमने जो कार्यक्रम किया उसमें साहू समाज के वृद्ध माता-पिताओ का सम्मान शोल श्रीफल और पुष्प माला द्वारा किया गया जो युवाओं में एक प्रेरणा का कार्य करेगा वृद्ध माता-पिताओ का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है माता पिता की सेवा करना इससे बड़ा इस जग में कोई कार्य नहीं होता प्रथम भगवान हमारे माता-पिता होते हैं खनियाधाना में अगली वर्ष हम और विशाल रूप में विश्व तेली दिवस मनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म