दलाली प्रथा पर रोक लगाने वाले एवं नये प्रत्याशी के साथ रहेगा मचेवा संगठन - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा सीट सामान्य होने के बाद से कांग्रेस, भाजपा, बसपा से लेकर प्रत्याशियों से असंतुष्टों के कार्यकर्ताओं ने एक संगठन कोलारस विधानसभा में तैयार किया उसका नाम दिया मचेवा संगठन यानि की जिस प्रकार खटिया मचेवा के बिना अधूरी होती है उसी प्रकार मचेवा संगठन भी संतुष्टों के द्वारा बनाया गया उनका भी कहना है कि जिस प्रकार मचेवा के बिना खटिया अधूरी है उसी प्रकार हमारे बिना सहयोग के कोलारस विधानसभा में विधायक नहीं जीत सकता कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई दलों एवं कई समाजों के लोगो को मिलाकर मचेवा संगठन बना जिसमें सदस्यों की संख्या एक हजार के करीब बताई जा रही है इस सदस्यों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैठकों का दौर जारी है इनका मुख्य उद्देश्य एवं मुख्य मांग भाजपा एवं कांग्रेस से यही है की हम पुराने चेहरों एवं दलालों से परेशान है हमारी यानि की मचेवा संगठन की मांग है कि दोनो में से जो दल नये चेहरे जोकि दलाली पर रोक लगायेगा मचेवा संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में उसका सहयोग करेगा।


17 सितम्बर रविवार को कोलारस विधानसभा के ग्राम झंडी में बुन्देल सिंह यादव के निवास पर मचेवा संगठन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आधा दर्जन गांवों के सैंकड़ों लोग बैठक में शामिल हुये वारिश के बीच बैठक का आयोजन पूर्व निर्धारित दिनांक के अनुसार रखा गया आगामी बैठक कोलारस ब्लॉक में रखने का निर्णय बैठक के दौरान लिया गया बैठक में कई विन्दुओं पर चर्चा हुई मचेवा संगठन से जुड़े लोगो ने बताया कि मचेवा संगठन का मूल उद्देश्य पुलिस, तहसील, पंचायत, उचित मूल्य की दुकानों पर दलाली एवं चहेते लोगो को लाभ पहुंचाने वाले नेताओं को कोलारस विधानसभा चुनाव में टिकिट न दिया जाये कांग्रेस एवं भाजपा में से जो भी दल इन पर रोक लगाने वाले अथवा नये चेहरे को प्रत्याशी बनायेगा मचेवा संगठन के हजारों लोग आगामी विधानसभा चुनाव में तन-मन धन से उसका सहयोग करेंगे कोलारस विधानसभा सीट सामान्य होने के बाद से मचेवा संगठन जिस प्रत्याशी के साथ रहा है जीत उसी प्रत्याशी की हुई है और इस बार भी मचेवा संगठन की मांग है कि नये प्रत्याशी अथवा दलाली पर रोक लगाने वाले प्रत्याशी के साथ ही मचेवा संगठन के लोग रहेगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म