ढोल नगाड़ों से सेवानिवृत्त शिक्षक को गांव में घुमाया, जगह-जगह हुआ शॉल श्रीफल से स्वागत सम्मान - Kolaras

- शिक्षक केदारीलाल वैश्य का सेवानिवृत्ति समारोह मनाया गया

कोलारस - शासकीय प्राथमिक विद्यालय सरजापुर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ केदारीलाल वैश्य का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में केदारीलाल वैश्य मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि ग्राम सरजापुर सरपंच हरिशंकर चौबे, राकेश चौबे, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी पी.आर. भगत, बीआरसीसी एचएस शर्मा, गोपाल कृष्ण गौड तथा गोलू चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन शिवपुरी पवन अवस्थी द्वारा की गई। कार्यक्रम प्रांरभ से पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर सेवानिवृत्त शिक्षक केदारीलाल वैश्य तथा उनकी जीवन संगिनी श्रीमती अनीता गुप्ता तथा बेटे नितिन वैश्य को माला पहनाकर शॉल, श्रीफल, कपड़े तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को खूबसूरत आकर्षक भव्य स्वरूप देने में संस्था के समस्त स्टाफ श्रीमती अनीता नामदेव, पवन अवस्थी, सुनील तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मंचासीन समस्त अतिथियों द्वारा उद्बोदन देकर सेवानिवृत्त शिक्षक के 36 वर्ष सफलता पूर्वक सेवाकाल के बारे में तथा उनको आगे अपने जीवन में उच्च आयामों को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं इस कार्यक्रम में बीएसी राजकुमार दोहरे, दीपक भागौरिया, एमएल चौधरी, विमल शर्मा, अवधेश खेमरिया, धर्मेन्द्र निरंजन, हरिप्रकाश कटारे, मनोज कुमार कोली, सीपी राठौर, राजेश जाटव, अविनाश भार्गव, शिवसिंह परिहार, बृजेश गोलिया, संतोष वैश्य, श्रीमती पद्मिनी ठाकुर, हॉस्टल अधीक्षक सपना अवस्थी, जॉर्ज इलुवियस किरकिट्टा, सुरेश शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, अनिल गोयल, श्रीमती सविता गोयल, भरत लाल शर्मा, प्रमोद पाराशर, भगवत शरण पाण्डेय, आलोक जैमिनी, अशोक कुमार शर्मा, शिवहरि रघुवंशी, गोपाल सिंह यादव आदि सहित ग्रामवासी मौजूद रहकर इस खूबसूरत विदाई समारोह के साक्षी बने कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार कोली द्वारा किया गया अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक को शिक्षकों, ग्रामवासियों तथा उनके परिवारजनों द्वारा ढोल नगाड़ों से सम्मानपूर्वक पूरे गांव में घुमाया गया इस दौरान जगह-जगह ग्रामवासियों द्वारा शिक्षक केदारीलाल वैश्य को तिलक लगाकर शॉल, श्रीफल, माला पहनाकर तथा रूपये देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म