कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ श्रीमति शर्मा का सेवानिवृति विदाई समारोह सम्पन्न - Kolaras

 


शासकीय कार्यसेवा निवृति अनिवार्य प्रक्रिया - शर्मा डीएचओ  

श्रीमति कुसुमा देवी शर्मा की उत्कृष्ठ सेवाऐ हम सबका पथ प्रदर्शन करेगी - भार्गव  

स्वास्थ्य सेवाओं में श्रीमति कुसुमा देवी शर्मा का प्रशंनीय कार्य - वीएमओ खडोलिया


कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ श्रीमती कुसुमा देवी शर्मा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ ए च . व्ही. शर्मा डीएच ओ डॉ सुनील खडोलिया प्रमुख खण्ड चिकि त्सा अधिकारी एव वारिष्ठ नेता एव समाज सेवी ओ . पी. भार्गव डॉ राकेश राठौर समन्वयक डब्ल्यू एच ओ के आतिथ्य में सम्पन्य हुआ कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने माला एवं उपहार देकर महिला स्वा. कार्यकर्ता कुसुमा शर्मा को सम्मानित करने वालों में डॉ रामकुमार गुप्ता डॉ पराग जैन डॉ नीतेश महेते श्रीमती चन्द्रकान्ता अग्निहोत्री वी.ई. हेमलता खत्री लेखापाल रामस्वरूप श्रीवास्तव, विवेक पचौरी हरगोविद शर्मा, तरुणा द्रोपति अहिरवार, ऊषा जोशी, गीता वाथम, सुश्री तरुणा रजनीश श्रीवास्तव, दाऊदयाल खैमारिया, राजेश कोली, महेश जाटव, सृषण राजे खुशेन्द्र मिश्रा विनोद शर्मा धनराज गोचर निशा हिर्नी मंजू सैन, मनीष नाजगढ, देवेन्द्र गिरि, सिरजन राजे, गीता चौहान सहित अनेक लोगों ने उपहार एव माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन संजय जैन वीएएम द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एचब्ही शर्मा ने कहा कि शासकीय कार्य में सेवा निवृति अनिवार्य प्रक्रिया है जीवन भर दूसरों की सेवा करने में जो पुण्य मिलता है वह सदैव आपके साथ रहेगा कोलारस क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का अच्छे कार्याे में इतिहास रहाँ है डॉ सुनील खडोलिया ने कहाँ कुसुमा का कार्य प्रशंनीय . रहा है इनको सबसे सीख लेनी चाहिए भाजपा वारिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ओ.पी भार्गव ने अपने उद्वोदन् में कहा स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता कुसुमा शर्मा कार्य के प्रति संजग एवं मनाव सेवा में अग्रणीय रही है वह अपने कार्य क्षेत्र मे जन समुदाय को अपना परिवार मानना बहुत वडी बात है जो कि कुसुमा देवी ने किया द्य यह उनका कार्य एव भावना आने वाली पीढी को पथ प्रदर्शन का कार्य करेगा वी.ई. हेमलता खत्री ने प्रशंसा करते हुये कहाँ कि वह अपना समय पूरा करती थी उनकी कार्य क्षमता बहुत अधिक थी विदाई समारोह में सभी ने उपहार माला पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी इस मौके पर एएनएम एवीएमओ एमपी डबल्यू आशा सहयोगी आशा कार्यकर्त्ता मौजूद रही कार्यक्रम के अंत में रामस्वरूप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म