कोलारस - अनुविभागीय अधिकारी व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बैरसिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा बैलगाड़ी पर सवार होकर देशी अंदाज में आदिवासी मतदाताओं के बीच जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग मतदान कर जरूर करना होगा। जब तक मतदाता मतदान के लिए जागरूक नहीं होंगे और अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक मजबूत लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरुकता के साथ स्वतंत्र होकर मतदान करना चाहिए। मतदान मतदाताओं का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है जिसे पूर्ण विश्वास के साथ निभाना चाहिए। बैलगाड़ी पर बैठकर रैली निकालते हुए आदिवासी बस्ती में उनकी क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीण मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया तथा अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह निष्पक्ष, निडर होकर तथा लालच या लोभ या प्रलोभन रहित होकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें और इस लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बने। इस रैली के बाद सभी आदिवासी समुदाय के लोगों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। साथ में खंड पंचायत अधिकारी अभिलाख सिंह, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला मौजूद रहा।