पिछोर सहायक अधीक्षक महेश शर्मा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार ग्वालियर संभाग में पहली बार जेल विभाग को मिलेगा यह सम्मान - Shivpuri

देशभक्ति-जनसेवा के पथ पर अग्रसरित उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहनीय सुधारात्मक सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया जा रहा पुरस्कार

शिवम पाण्डेय शिवपुरी - देशभक्ति-जनसेवा के पथ पर अग्रसरित, मध्यप्रदेश जेल विभाग के चमकते सितारे, अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने वाले, साथ ही अपने प्रभार वाले क्षेत्र के अंतर्गत कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले तथा अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए संपूर्ण प्रदेश में एक अलग पहचान रखने वाले पिछोर जेलर महेश शर्मा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के से लिए किया गया है। यह पुरस्कार सराहनीय प सुधारात्मक सेवाएं रं प्रदान करने के लिए दिया" जा रहा है। शिवपुरी जिले की अतिरिक्त ग्वालियर संभाग में विभाग से पहली बार किसी को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।

जेल विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए इस सम्मान से नावाजा जाएगा वर्तमान में सहायक अधीक्षक शर्मा शिवपुरी जिले के पिछोर में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बंदियों को अपराध ई से दूर रहने, सामाजिक सहभागिता, अध्यात्म, योग का महत्व, महापुरुषों के को जीवन से सीख लेने और जेल से निकलने क, के बाद सामाजिक और पारिवारिक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य लगातार किए जा रहे हैं इस हेतु भारत सरकार के गृह सचिव एवं महानिदेशक जेल के द्वारा शुभकामनाये प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म