ब्राह्राण समाज ने रखी दो मांगे पिछोर से भाजपा प्रत्याशी बदलों और जिले में एक ब्राह्राण प्रत्याशी बनाओं बरना करेंगे भाजपा का विरोध - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों में ब्राहा्रण समाज का वोट बैंक सभी विधानसभाओं में है कहीं कम तो कहीं ज्यादा वोट बैंक के साथ-साथ ब्राह्राण समाज अपनी बुद्धी विवेक से अन्य समाजों को भी समझाकर अपने साथ चलाने में ईश्वरीय कृपा रखता है जिसके चलते कल युग यानि की अर्थ युग में भी अन्य समाज के लोग ब्राह्राणों का सम्मान करते है जातिवाद एवं आरक्षण के चलते अन्य कई जातियां ब्राह्राणों से भले ही आगे निकल चुकी हो किन्तु जब किसी भी चुनाव में हार जीत की बात आती है तो ब्राह्राण समाज के बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं समर्थन निर्णयक होता है विधानसभा के चुनाव आगामी तीन माह के अंदर होने की संभावना है जिसके चलते प्रमुख दल भाजपा एवं कांग्रेस अपने अपने जिताऊ उम्मीदवारों की खोज में जुटी हुई हैं।

शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों की बात की जाये तो करैरा विधानसभा रिजर्व कोटे में आती है पिछोर विधानसभा क्षेत्र से सत्ताधारी दल भाजपा ने प्रीतम सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है प्रीतम सिंह लोधी ने कोलारस के खरैह में ब्राह्राण समाज के लोगो पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी जिसके चलते जिले भर के ब्राहा्रण समाज के लोग प्रीतम सिंह से नाराज चल रहे है जिसको लेकर ब्राहा्रण समाज के लोगो ने भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन देकर पिछोर से भाजपा प्रत्याशी को बदलने की मांग की है साथ ही कोलारस एवं पोहरी विधानसभा के ब्राह्राण समाज के लोगो ने ब्राह्राण प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है साथ ही ब्राह्राण समाज के लोगो ने भाजपा को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि ब्राह्राण समाज के दोनो मांगो पर भाजपा सरकार ने शिवपुरी जिले में जल्द निर्णय नहीं लिया तो जिले भर के ब्राह्राण समाज के लोग सभी विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों का खुलकर चुनाव के दौरान विरोध करेंगे जिसको लेकर पिछोर के ब्राह्राण समाज के लोगो ने पत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा दी है साथ ही कोलारस एवं पोहरी में से कम से कम एक विधानसभा में एक ब्राहा्रण प्रत्याशी की मांग भाजपा संगठन से की है। 



शिवपुरी जिले में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू बाथम को ब्राह्राण समाज द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिले के समस्त ब्राहा्रणों द्वारा दो मांगें भाजपा सरकार के समक्ष रखी जिसमें एक मांग जिले की पिछोर विधानसभा से हाल ही में जारी सूची में भाजपा से प्रीतम लोधी को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है उसे बदलें भाजपा सरकार तथा दूसरी मांग रखी गई जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि जिले में एक भाजपा प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो समस्त ब्राह्राण समाज भाजपा का आने वाले विधानसभा चुनाव में खुल कर विरोध करेंगे। 

बात दे कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र से अभी हाल ही में भाजपा द्धारा ब्राह्मणों पर अनर्गल टिप्पणी कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले प्रीतम लोधी को भाजपा द्वारा पुनः तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है इसे लेकर बीते रोज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सनातन के बैनर तले समाज के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें ब्राह्राण समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर प्रीतम लोधी ने अपनी व्यक्तिगत छोटी सोच का परिचय सभी समाजों को दिया था इसके परिणाम स्वरूप जाति विशेष के भ्रमित लोगों द्वारा ब्राह्मणों पर अत्याचार किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं और सामाजिक सद्भाव बिगड़ा ऐसे व्यक्ति को पिछोर विधानसभा से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है पार्टी कमान को अपने प्रत्याशी को बदलना चाहिए इसे लेकर शनिवार को चिंताहरण मंदिर पर बैठक की रणनीति बनाई गई और रविवार को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान चंद्रप्रकाश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, कैलाश नारायण भार्गव,राजेन्द्र पांडे, सुरेंद्र पाठक,करसेना, हरगोविंद शर्मा, हरिवंश ओमप्रकाश समाधिया, द्वारिका प्रसाद, सुरेश भार्गव, सतीष शर्मा, देवेंद्र गौड़, डा. बीके शर्मा, अशोक शर्मा, रामसेवक गौड़, वीरेंद्र शर्मा, कैलाश नारायण मुदगल, रमेश कोठारी, चंद्र शेखर दांतरे, विष्णु शर्मा, महावीर उपाध्याय आदि उपस्थित रहेे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म