कोलारस पुलिस की बाडी कार्यवाही :- 24 नग गौवंश (बछडे)को कराया मुक्त एवं एक ट्रक को किया जप्त एवं 04 आरोपी गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा अबैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अबैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु आदशित किया गया था इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.10.2023 को कोलारस टीआ जितेन्द्र सिह माबई को मुखविर सूचना पर अबैध रुप से गौवंश (बछडे) का परिवहन करते हुए ट्रक क्र. एमपी 09 एचसी 4823 में पशुओं को क्रुर्ता पूर्वक भरकर ले जाने की सूचना पर पडोरा चौराहे पर फौर्स के साथ चैकिग लगाकर चैकिग की तो कुल 24 नग गाय के बछडे ट्रक में भरे पाये गये जिन्हे उक्त बछडों को मुक्त कराकर आरोपीगण 1 दिनेश पुत्र श्रीराम कठेरिया उम्र 21 साल निवासी चांदापुर, पुखरायान थाना भोगनीपुर जिला कानपुर उ.प्र. 2 जितेन्द्र पुत्र सुघरसिंह कठेरिया उम्र 23 साल निवासी चांदापुर, पुखरायान थाना भोगनीपुर जिला कानपुर उ.प्र. जगतसिंह पुत्र छिद्दू कठेरिया उम्र- 30 साल एवं सुदामा पुत्र छोटा कठेरिया उम्र 25 साल निवासी गण ग्राम सुजौर थाना देवराहट जिला कानपुर उ.प्र. को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं गाय के बछडे कुल कीमती 19 लाख 80 हजार रुपये जप्त कर आरोपीगणओं के विरुद्ध पशुक्रुर्ता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवचना में लिया गया । 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र मावई, सउनि0 रामसिह भिलाला, आर. सौरभ पचौरी आर. पुष्पेन्द्र रावत आर. नाहर सिह आर. ओम सिह की विशेष भूमिका रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म